• October 8, 2018

अधिकारी एवं कर्मचारी आदर्श आचार संहिता सख्ती से पालन करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

अधिकारी एवं कर्मचारी आदर्श आचार संहिता सख्ती से पालन करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रतापगढ़——– विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारियो एवं फलाईंग स्क्वाड के प्रभारियो की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल मेहरा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में आयोजित हुई। उन्होंने अधिकारियो एवं कर्मचारियो से कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के अनुसार जारी आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने गठित फलाईंग स्क्वाड के प्रभारियो से कहा कि नियमित रूप से आदर्श आचार संहित की पालना सुनिश्चित करें एवं इसके उल्लंगन की विडीयो रिकाॅडिंग करें एवं दैनिक सूचना संबंधित रिटर्निंग आॅफिसर को निर्धारित प्रपत्रा में दे।

उन्होंने कहा वीएसटी दल सतर्क रहकर राजनैतिक पोस्टर, बैनर भी हटवाएं। उन्होंने प्रतापगढ़ एवं धरियावद विधानसभा के रिटर्निंग आॅफिसर से कहा कि वे शेडो रजिस्टर संधारित करे एवं नियमित रूप से राजनैतिक दलो एवं प्रत्याशियो के व्यय ब्योरो का अंकन करें।

टीम भावना से समन्वय बनाकर चुनाव कार्य संपादित करें- जिला पुलिस अधीक्षक

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कहा कि फलाईंग स्क्वाड में पुलिस जाप्ता की किसी भी शिकायत पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अवगत कराएं। उन्हांेने कहा कि सभी सकारात्मक सोच एवं संवेदनशिलता के साथ जागरूक रहकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार चुनाव कार्य संपादित करवाएं।

कम मतदान क्षेत्रों में स्वीप गतिविधिया बढ़ाएं

उन्होंने स्वीप के सहायक प्रभारी से कहा कि वे गत विधानसभा चुनाव में कम मतदान क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियां बढ़ाएं और इन क्षेत्रों में मतदान के प्रति जागरूक करने के पोस्टर एवं बैनर सहित नारा लेखन आदि गतिविधियां करें।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहित प्रभावी हो गई है। इसलिए सभी इसकी सख्ती से पालना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियो से उन्हांेने कहा कि वे जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बाद ही मुख्यालय छोड़े। उन्होंने विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियो से की जा रही कार्यवाही की अद्यतन जानकारी ली।

उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपेट के लिए स्टाॅग रूम में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चि करने, दोनो विधानसभा क्षेत्रों में चैक पोस्ट की स्थापना एवं रूट चार्ट निर्धारण तथा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को 24 घंटे कार्यरत रखने एवं सुचनाओ के तत्काल आदान-प्रदान करने के निर्देश भी संबंधित प्रभारियो को दिए।

बैठक में प्रतापगढ़ रिटर्निंग आॅफिसर वारसिंह, धरियावद रिटर्निंग आॅफिसर रामचन्द्र, अरनोद उपखण्ड अधिकारी बिन्दुबाला, सहित विकास अधिकारी एवं विभिन्न प्रकोष्ठो के प्रभारी अधिकारी एवं वीएसटी एवं फलाईंग स्क्वार्ड के प्रभारी उपस्थित रहे।

राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल मेहरा एवं जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज ने मिनी सिचिवालय में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालना सहित चुनाव के विभिन्न दिशा-निर्देशो को लेकर राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ बैठक लेकर जानकारी दी गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतिनिधियो से कहा कि वे आदर्श आचार संहिता की पालना करें। उन्हांेने कहा कि वे सुप्रिम कोर्ट के आदेशो के अनुसार लाउड स्पीकर का उपयोग प्रातः 8 बजे के बाद नही करें।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभिषेक शर्मा, अशोक धोबी एवं मोहित भावसार, भारतीय जनता पार्टी के महेश शर्मा, उत्सव जैन एवं बहुजन पार्टी के गणेशलाल मीणा उपस्थित रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply