- November 17, 2014
अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला
ग्रेटर नोएडा। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में कुलेसरा गांव में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर गाववालों ने हमला किया है। नाराज गांववालों ने रोड जाम कर दिया। गांववालों ने पुलिस चौकी के बाहर आग लगा दी।
दर्जन भर पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है। इस हमले एक पुलिसवाले के घायल होने की भी खबर है। पुलिस ने करीब 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
दरअसल कुछ दिन पहले ही गांववालों को अथॉरिटी ने अतिक्रमण हटाने की सूचना दी दी थी। आज अतिक्रमण हटाने के लिए जैसे ही टीम पहुंची गांववालों ने उन पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। गांववालों का कहना है कि उन्हें पहले से कई भी नोटिस नहीं दिया गया था।
वहीं अथॉरिटी का कहना है कि गांववालों को पहले से ही नोटिस दिया गया था फिर भी उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। अथॉरिटी के मुताबिक गांववालों ने जमीन पर कब्जा कर अपनी दुकानें और मकान बनाए हैं। इसलिए उन्हें हटाना ही होगा। अथॉरिटी के साथ गई पुलिस फोर्स काफी कम थी जिस वजह गांववालों ने उनपर हमला बोल दिया।
गांववालों ने इलाके में मौजूद थाने पर भी हमला कर दिया और वहां से कई हथियार ले गए उसके बाद भीड़ ने थाने में भी आग लगा दी। फिलहाल पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।