• August 6, 2015

अतिक्रमण: टोंक रोड : अमानीशाह दरगाह : झालाना बाईपास

अतिक्रमण: टोंक रोड : अमानीशाह दरगाह : झालाना बाईपास

जयपुर -जयपुर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को टोंक रोड, अमानीशाह दरगाह रोड से बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाते हुए जहां विकास की राह को आसान बनाने में कामयाबी हासिल की। वहीं झालाना बाईपास को 100 फीट चौड़ा करने के बीच आ रहे अवैध निर्माणों को दूसरे दिन भी लोगों द्वारा स्वयं हटाकर सहयोग दिया।
जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को जोन-9 में टोंक रोड पर सांगानेर पुलिया से बम्बाला पुलिया के नीचे बड़ी कार्यवाही करते हुए सड़क सीमा में आ रही करीब 32 दुकानों एवं एक बड़े मकान को ध्वस्त किया गया। पूर्व में इन सभी को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी जारी किए गए थे तथा समझाईश भी की गई थी। रिसर्जेंट राजस्थान से पूर्व टोंक रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए पिछले कुछ दिनों से जेडीए स्तर पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्यवाही के दौरान 5 जेसीबी, एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर, ट्रॉली एवं डम्पर का उपयोग किया गया। मौके पर जेडीए अधिकारियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल भी उपलब्ध था। टोंक रोड की चौड़ाई बढऩे से इस रोड से प्रतिदिन बड़ी संख्या में गुजरने वाले वाहनों एवं सैकडों लोगों को सुगम मार्ग उपलब्ध होगा। जेडीए द्वारा टोंक रोड पर सांगानेर फ्लाईओवर से सीतापुरा फ्लाईओवर तक किए जा रहे विकास कार्यो के लिए 8.50 करोड़ रूपए के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं। इस कार्य से जहॉ सड़क पर अनधिकृत अतिक्रमण पर रोक लगेगी, वहीं आसपास की आवासीय कॉलोनियों के वाशिंदों को सुगम यातायात के लिए सर्विस रोड भी उपलब्ध हो सकेगी। मुख्य सड़क पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा, जिससे दुर्घटनाओं में कमी भी आएगी।
टोंक रोड पर जहॉ ट्रेफिक का दबाव ज्यादा है, वहॉ सड़क की चौड़ाई भी बढ़ाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त ग्रीन बेल्ट में पार्किंग स्लॉट भी विकसित किए जा रहे हैं। यह समस्त कार्य नवम्बर माह में आयोजित होने वाले रिसर्जेंट राजस्थान से पहले पूर्ण कर लिए जाएंगे। इसके अलावा जोन-10 में जेडीए द्वारा दिल्ली रोड पर भी अतिक्रमण कर बनाई गई 5 दुकानों को सील किया गया।
जेडीए ने जोन-2 में अमानीशाह दरगाह के निकट कावंटिया सर्किल से विद्याधर नगर की ओर जाने वाली सड़क पर 300 मीटर क्षेत्र में एक अतिरिक्त लेन बनाने की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए वहॉ से छह अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त किया।
उधर, झालाना बाईपास पर 100 फीट सड़क के निर्माण में बाधा बन रही दुकानों, आवासों आदि को हटाने की कार्यवाही दूसरे भी जारी रही। बुधवार को भी लोगों ने स्वेच्छा से सड़क सीमा में अपने-अपने निर्माणों को तोड़कर पीछे करने में सहयोग दिया। इस कार्यवाही के दौरान जेडीए द्वारा भी लोगों का सहयोग किया जा रहा है।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply