• March 14, 2018

अजमेर रेलवे स्टेशन और रेल सेवाओं को स्मार्ट बनाए जाने का किया अनुरोध

अजमेर रेलवे स्टेशन और रेल सेवाओं को स्मार्ट बनाए जाने का किया अनुरोध

जयपुर———– शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने केन्द्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से भेंट कर अजमेर को स्मार्ट व हेरीटेज सिटी के रूप में विकसित किए जाने के लिए अजमेर रेलवे स्टेशन एवं रेल सुविधाओं में सुधार व विस्तार कर आधुनिकीकरण करने के लिए केन्द्र सरकार से आग्रह किया है।

नई दिल्ली के रेल भवन में बुधवार को केन्द्रीय मंत्री से भेंट के दौरान श्री देवनानी ने बताया कि विश्व में र्धामिक एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की नगरी अजमेर में हिन्दुओं का तीर्थ गुरू पुष्कर राज वे श्री ब्रह्म जी का मंदिर एवं ख्वाजा साहब की दरगाह स्थित जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, जायरीनों व तीर्थ यात्रियों का आना जाना वर्ष र्पयंत बना रहता है इसलिए अजमेर को बेहतर सुविधाओं से युक्त बनाया जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि अजमेर स्थित रेलवे कारखाने का बजट बढ़ाकर इसके र्काय क्षेत्र में विस्तार किया जाना चाहिए जिससे क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार के और अधिक अवसर मिल सके।

उन्होंने दिल्ली से चलने वाली अजमेर-निजामुद्दीन गाड़ी जो सप्ताह में दो दिन चलती है उसे प्रतिदिन चलाने के साथ ही अजमेर-इन्दौर के मध्य एक नई ट्रेन चलाने का आग्रह भी किया।

श्री देवनानी ने रेल मंत्री से जयपुर से गंगानगर चलने वाली ट्रेन को अजमेर तक चलाने तथा नागौर, बीकानेर, जोधपुर से सीधे संर्पक स्थापित करने के लिए अजमेर-पुष्कर रेल मार्ग को मेड़ता से जोड़ने का आग्रह किया।

उन्होंने अजमेर-जोधपुर की गाड़ी जो वाया मारवाड़ चलती है उसके रूट को छोटा करने के लिए वाया बिलाड़ा चलवाने का अनुरोध किया। उन्होंने अजमेर-जयपुर के लिए डेमू ट्रेन चलाने के लिए भी केन्द्रीय रेल मंत्री से आग्रह किया।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply