- October 24, 2017
अजमेर — मोजरेला चीज़, पनीर और फ्लेवर्ड मिल्क–100 करोड़ रुपए का फण्ड
जयपुर —- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि हमारी सरकार प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों एवं पशुपालकों की आमदनी बढ़ाकर उनको समृद्ध एवं खुशहाल बनाने के लिए पूरी गम्भीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के डेयरी उद्योग को विकसित कर इसे नयी ऊंचाईयां प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मिल्क यूनियनों को सशक्त करने के लिए सरकार 100 करोड़ रुपए का फण्ड बनाएगी। इससे दुग्ध उत्पादकों को दूध का प्रतिस्पर्धी मूल्य मिलेगा और अधिक दूध संग्रहण हो सकेगा, साथ ही आम आदमी को उचित मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता का दूध मिल सकेगा। इस फण्ड से प्रदेश के 9 लाख दुग्ध उत्पादकों को सीधा लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री सोमवार को अजमेर के पटेल मैदान में अजमेर जिले को 356 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने के बाद जनसभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने 252 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अजमेर डेयरी के दुग्ध प्रसंस्करण एवं पाउडर प्लांट एवं 7 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत के अशोक उद्यान से एमडीएस तिराहे तक सड़क चौड़ाईकरण व डिवाइडर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं
• केकड़ी से ऎतिहासिक श्री वराह अवतार मंदिर, बघेरा तक 22 किमी लम्बी टू-लेन सड़क लगभग 42 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी।
• नसीराबाद छावनी क्षेत्र के निवासियों की अपनी नगरपालिका के लिए केबिनेट का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार को भिजवा गया। ये मांग शीघ्र ही पूरी हो जाएगी।
• पीडब्ल्यूडी का एक नया खंड कार्यलय किशनगढ़ में खुलेगा।
• एवीवीएनएल के तीन नये उपखंड कार्यलय पीसांगन, अरांई एवं भिनाय में खुलेंगे।
• अजमेर जिले में 155 करोड़ की सड़कों के नवीनीकरण एवं नवीन निर्माण कार्य होंगे।
• मसूदा विधानसभा क्षेत्र, अरांई, दूदू तथा बिजोलिया में एक-एक नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले जायेंगे।
• किशनगढ़ महाविद्यालय में रसायन शास्त्र व भूगोल तथा अजमेर महिला महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान एवं गृह विज्ञान के नये विषय प्रारंभ किये जायेंगे।
• सावर में संस्कृत विद्यालय को क्रमोनत कर संस्कृत महाविद्यालय स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है।
• आनासागर झील की तर्ज पर किशनगढ़ में गूंदोलाव झील व केकड़ी में कनक सागर झील को विकसित करने की योजना।
• अजमेर जिले में आम जनता को बेहतर पेयजल आपूर्ति के लिए 166 करोड़ रुपए के नये कार्य करवाये जाएगें।
• डीएमएफटी फंड से जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में 18 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण करवाया जावेगा।
• अराई में अलग से क्रय-विक्रय सहकारी समिति (केवीएसएस) का गठन किया जाएगा।
• अराई तथा सरवाड़ में 25-25 लाख रु. की लागत से केवीएसएस के कार्यालय भवन तथा गोदाम का निर्माण करवाया जाएगा।
• सावर एवं रूपनगढ़ में सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक की दो नई शाखाएं खोली जाएंगी।
• 8 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण करवाए जाएंगे। स्व. सांवर लाल जाट की गृह पंचायत कराटी, लामगरा, दौलतपुरा जीएसएस-प्रथम एवं द्वितीय, कुम्हारिया, बाजटा, सुरड़िया एवं पीपलाज जीएसएस में एक-एक।
अजमेर जिले में 6 हजार 330 करोड़ के विकास कार्य
श्रीमती राजे ने 40 करोड़ रुपए की लागत से बने अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का शुभारम्भ किया। उन्हाेंने 57 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली अजमेर विकास प्राधिकरण की योजना विजयाराजे सिन्धिया नगर का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा किशनगढ़ से गुजरात बोर्डर तक 4 लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग को 6 लेन में बदलने का काम भी साढ़े 4 हजार करोड़ की लागत से होगा। उन्होंने कहा कि अजमेर जिले में हमारी सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में 6 हजार 330 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किये हैं।
किशनगढ़ से ट्रायल फ्लाइट कल
मुख्यमंत्री ने कहा कि किशनगढ़ में जो एयरपोर्ट 5 साल पहले बन जाना चाहिए था, उसे हमने पूरा किया। अब 24 अक्टूबर को दिल्ली से ट्रायल फ्लाइट किशनगढ़ पहुंचेगी और बहुत शीघ्र फ्लाईट का नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर के परिसर का विकास कार्य कर इसे सुन्दर, आकर्षक और श्रद्धालुओं की दृृष्टि से सभी सुविधा युक्त बनाया जाएगा।
भीलवाड़ा में बनेगी चॉकलेट और बीकानेर में चीज़
श्रीमती राजे ने कहा कि हमारे प्रयासों से आज दूध उत्पादन में हमारा प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बन गया है। हमारा सरस भी आज शुद्धता और गुणवत्ता का प्रतीक ब्राण्ड बन चुका है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भीलवाड़ा में चॉकलेट, बीकानेर में चीज़ और पाली में कैटलफीड (पशुआहार) का उत्पादन शुरू किया जाएगा।
10 लाख लीटर क्षमता का होगा नया प्लांट
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नये प्लांट के धरातल पर आ जाने से अजमेर के पशुपालको को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। यहां 10 लाख लीटर दूध का संकलन और 30 मीट्रिक टन दूध पाउडर का प्रतिदिन उत्पादन होगा। यहां प्रतिदिन 4 लाख लीटर दूध की पैकिंग भी होगी। मोजरेला चीज़, पनीर, फ्लेवर्ड मिल्क, नये स्वाद का मक्खन सहित अन्य उत्पाद भी यहां बनाए जाएंगे।
हर जिले में खुलेगी नंदी शाला
श्रीमती राजे ने कहा कि किसान और पशुपालक हमारे प्रदेश की ताकत हैं, उनकी परेशानी हमारी परेशानी है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के हर जिले में एक-एक नंदी शाला शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों एवं पशुपालकों को सम्पन्न और खुशहाल बनाने के लिए हमारी सरकार ने कई योजनाएं लागू की हैं।
भामाशाह पशुधन बीमा योजना में एससी/एसटी और बीपीएल पशुपालकों को प्रीमियम राशि का 70ः तथा अन्य पशुपालकों को 50ः अनुदान सरकार की ओर से दिया जा रहा है। किसान तकनीकी रूप से सक्षम और आर्थिक रूप से सशक्त बनें इसके लिए हमने जयपुर और कोटा में ‘ग्राम’ का आयोजन किया।
‘ग्राम’ का अगला आयोजन उदयपुर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज फैड की ओर से मूंग, उड़द और सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीद 2 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है।
हमने दिया 57 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त फसली ऋण
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने साढ़े 3 साल में किसानों को बिना ब्याज करीब 57 हजार करोड़ रुपये का फसली ऋण दिया है। जबकि पिछली सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में 25 हजार करोड़ का ही ऋण दिया था। उन्होंने कहा कि हमने अजमेर संसदीय क्षेत्र में अब तक 2065 करोड़ रुपए से अधिक का सहकारी फसली ऋण दिया है। वर्ष 2018 तक प्रदेश में ब्याज मुक्त फसली ऋण का आंकड़ा 75 हजार करोड़ रुपए हो जाएगा।
किसानों के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा में 12 गुना वृद्धि
श्रीमती राजे ने कहा कि किसान कलेवा योजना में कृषि मंडियों में किसानों को 5 रुपए में भोजन दिया जा रहा है। कृषक साथी सहायता योजना मेंं खेती करते समय किसान या खेतीहर मजदूर की मृत्यु हो जाने पर पहले 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती थी, उसे हमने बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया।
उन्होंने कहा कि किसानों के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना का लाभ 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 6 लाख रुपए कर दिया गया है। आगे इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरस दुग्ध रक्षा कवच के तहत मिलने वाला लाभ हमने बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य के लिए किसानों को पूर्ववर्ती सरकार के शासन में 12ः ब्याज दर पर ऋण मिलता था जबकि हम 6.7ः पर ऋण दे रहे हैं। शीघ्र ही इसे घटाकर 5.5ः किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इससे पहले मोबाइल किसान चौपालों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने समारोह के दौरान पार्वती देवी और भोमा देवी को भामाशाह पशुधन बीमा योजना के अन्तर्गत 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने इस अवसर पर कहा कि इस डेयरी प्लांट का शिलान्यास प्रदेश के दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में ऎतिहासिक उड़ान साबित होगा। यह राजस्थान का पहला इतना बड़ा प्लांट है। अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी ने कहा कि यह प्लांट ढाई साल में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने अजमेर के विकास के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती राजे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान जिले के पशुपालक एवं किसान सदैव याद रखेंगे।
इस अवसर पर शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव श्री शत्रुध्न गौतम, श्री सुरेश रावत, विधायक श्री भागीरथ चौधरी, श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, श्री कैलाश चौधरी, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पशुपालन सचिव श्री अजिताभ शर्मा, आरसीडीएफ के सीएमडी श्री राजेश यादव, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पशुपालक तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।