• August 19, 2015

अजमेर डिस्कॉम :: 90 स्थानों पर बिजली चोरी : 14 लाख 77 हजार का राजस्व निर्धारण

अजमेर डिस्कॉम :: 90 स्थानों पर बिजली चोरी : 14 लाख 77 हजार का राजस्व निर्धारण

जयपुर – अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत मंगलवार को विभिन्न वृत्तों में की गई छापामार कार्यवाही के तहत 90 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर 88 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर कुल 14 लाख 77 हजार 500 रुपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 18 अगस्त को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 3 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 36 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 4 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 35 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 25 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 49 हजार 500 रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं वृत्त में 11 स्थानों पर जांच कर 10 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 90 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 20 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 6 लाख 61 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौडग़ढ़ वृत्त में 8 स्थानों पर जांच कर 7 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 60 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ वृत्त में 18 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 96 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार राजसमंद वृत्त में एक स्थान पर बिजली चोरी पकड़कर 3 लाख 50 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही
उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि मंगलवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर 16 प्रकरण दर्ज कर कुल 10 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 19 हजार 990 रुपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में 3 प्रकरणों का निस्तारण कर 15 हजार 794 रुपए की वसूली की गई जबकि नागौर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 4 हजार 264 रुपए की वसूली की गई। इसी प्रकार मकराना में एक प्रकरण में 26 हजार 519 रुपए, चित्तौडग़ढ़ में एक प्रकरण में 14 हजार 447 रुपए, प्रतापगढ़ में एक प्रकरण में 15 हजार 884 रुपए, डूंगरपुर में एक प्रकरण में 2 हजार 282 रुपए तथा उदयपुर में 2 प्रकरणों में 40 हजार 800 रुपए की वसूली की गई।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply