• November 30, 2018

अक्षय ऊर्जा— मनोहर ज्योति योजना –सोलर होम सिस्टम प्रदान

अक्षय ऊर्जा— मनोहर ज्योति योजना –सोलर होम सिस्टम प्रदान

चण्डीगढ़——— हरियाणा में अक्षय ऊर्जा को बढावा देने के मदेनजर मनोहर ज्योति योजना के तहत अब उपभोक्ताओं को एक बेहतरीन सोलर होम सिस्टम प्रदान किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार के नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने निविदाएं आमंत्रित की हुई है जिनका मूल्यांकन चल रहा है और यह कार्य अंतिम चरण में है। इस सिस्टम को लेने के लिए सरकार की ओर से 15 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जो राज्य सरकार द्वारा वहन होगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए नव एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के उपभोक्ताओं को एक बेहतर तकनीक और उच्च गुणवत्ता का सोलर सिस्टम, जिसमें लीथियम बैट्री प्रदान की जाएगी, जिसके रखरखाव की आवश्कता नहीं होगी और इस बैट्री आयु भी ज्यादा होगी। इस सोलर सिस्टम में एक छत वाला पंखा, तीन एलईडी लाईटस और एक मोबाईल फोन चार्ज करने के लिए पोर्ट होगा।

उन्होंने बताया कि राज्य के उपभोक्ताओं को यह सोलर सिस्टम सब्सिडी पर मुहैया करवाया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं को उनके घरों में बिजली या लाईट से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply