• September 28, 2015

अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना सुनिश्चित

अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना सुनिश्चित

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के सबसे अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना सुनिश्चित किया जायेगा। श्री चौहान आज सतना जिले की मैहर तहसील के ग्राम घुनवारा में गरीब कल्याण वर्ष में पहले अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे।CM-

उन्होंने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म-तिथि 25 सितम्बर से प्रदेश में गरीब कल्याण वर्ष की शुरूआत की गयी है। यह तिथि इसलिये प्रासंगिक है, क्योंकि पं. उपाध्याय का कहना था कि अंतिम व्यक्ति के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखा जायेगा तो पूरे समाज का चहुँमुखी विकास हो सकेगा।

श्री चौहान ने 28 करोड़ के निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। उन्होंने 12 हजार हितग्राही को 63 करोड़ की सहायता वितरित की। अध्यक्षता ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को क्रियान्वित करने का प्रयास कर रही है। सरकार ने हर वर्ग, समुदाय के लिये कल्याण और विकास के कार्य किये हैं। दीन-दुखियों और गरीबों को विकास की धुरी बनाया है। श्री चौहान ने बताया कि गरीब कल्याण वर्ष में प्रदेश के हर ब्लॉक में अंत्योदय मेले होंगे और जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछली बार जब वे मैहर आये थे, तो 500 करोड़ के विकास कार्य की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि सभी कार्य की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। उन्होंने ग्राम घुनवारा को स्मार्ट विलेज, कृषि मण्डी खोलने और उप तहसील बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यहाँ आई.टी.आई. भी खोली जायेगी। उन्होंने कहा कि सतना और मैहर को हर दृष्टि से आदर्श क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने अंत्योदय मेले में 3000 युवक को रोजगार के अवसर प्रदान किये। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक सहित अन्य योजना के हितग्राहियों को प्रतीक-स्वरूप हितलाभ-पत्र वितरित किये।

इस मौके पर सांसद श्री गणेश सिंह, संगठन महामंत्री श्री अरविंद मेनन, विधायक सर्वश्री शंकरलाल तिवारी, हर्ष सिंह एवं संजय पाठक उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply