• June 16, 2018

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस –महिलाओं व बेटियों से भागीदारी करने का आह्वान

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  –महिलाओं व बेटियों से भागीदारी करने का आह्वान

झज्जर उपायुक्त सोनल गोयल ने झज्जर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला की महिलाओं व बेटियों से बढ़-चढ़ कर भागीदारी करने का आह्वान किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे।
Capture
महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए उपायुक्त ने स्वयं योगाभ्यास करते हुए एक वीडियो अपने अधिकृत ट्वीटर हैंडल, फेसबुक पेज तथा वाट्सएप पर भी अपलोड किया है।

महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा बेटियों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए उपायुक्त सोनल गोयल की पहल पर गांव परनाला में जिला प्रशासन के रात्रि प्रवास कार्यक्रम के उपरांत भी विशेष स्पर्धाएं आयोजित की गई थी।

उपायुक्त ने स्वयं रस्साकशी व पंजा लड़ाओ जैसी स्पर्धाओं में भागीदार कर महिलाओं का मनोबल बढ़ाया था।

फरवरी माह के दौरान झज्जर शहर में गुरूग्राम रोड पर आयोजित राहगीरी में बेटियों के लिए खास पिंक मैराथन भी उपायुक्त सोनल गोयल की पहल पर आयोजित हुई। झज्जर में आयोजित अभी तक के सभी राहगीरी कार्यक्रमों में बेटियों के लिए एरोबिक्स व जिम्नास्ट इवेंट शामिल करते हुए प्रोत्साहन का सिलसिला निरंतर जारी रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि झज्जर जिला की बेटी मानुषी छिल्लर ने सौंदर्य तथा मनु भाकर ने शूटिंग में अपनी प्रतिभा का लोहा दुनिया में मनवाया।

दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाने के निर्णय से भारत की प्राचीन परंपरा व महान संस्कृति को भी नई पहचान मिली है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग व स्वास्थ्य के प्रति एक नई चेतना जागृत हो रही है।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल इस बार 21 जून को झज्जर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में जिलावासियों के साथ योगाभ्यास करेंगे। ऐसे में जब हमारी बेटियां दुनिया में अपना नाम कर रही है तो हम सबकी भी जिम्मेवारी बनती है कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सजगता दिखाते हुए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और राज्य स्तरीय कार्यक्रम की गरिमा को जनभागीदारी से बढ़ाए।

सोनल गोयल ने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी की व्यस्तताओं के बावजूद योग उनकी दिनचर्या में वर्षों से शामिल रहा है। योग के जरिए शरीर में दिन भर ऊर्जा का संचार, स्वास्थ्य के प्रति सजगता तथा कार्यक्षेत्र में उच्च मनोबल बना रहता है।

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि केवल कामकाजी महिलाएं ही योग करें बल्कि खिलाड़ी, छात्राएं तथा गृहिणी भी निरंतर योगाभ्यास से अपनी शारीरिक क्षमता में बढ़ोतरी कर सकती है। निरंतर योगाभ्यास से विभिन्न विकारों से शरीर को मुक्त कराया जा सकता है साथ ही योग करने का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है।

उन्होंने एक बार फिर से जिला की महिलाओं व बेटियों को राज्य स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भागीदारी करने का आह्वान किया।

अंतरराष्ट्रीय योग — आवश्यक दिशा-निर्देश—21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्यस्तरीय कार्यक्रम झज्जर के जहांआरा बाग स्टेडियम में मनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल योग दिवस कार्यक्रम व सेमीनार में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा की जाएगी। बहादुरगढ़ से विधायक नरेश कौशिक की कार्यक्रम के दौरान गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

एडीसी सुशील सारवान ने कहा कि शहर के जहांआरा बाग स्टेडियम मेें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून की सुबह 6.30 बजे योग मुख्यातिथि के आगमन के साथ शुरू होगा व

हीं सुबह 8.30 बजे शहर के राजकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आडिटोरियम में संगोष्ठी का आयोजन होगा। दोनों आयोजन स्थलों के लिए संबंधित अधिकारियों की ओर से अपनी ड्यूटी का निर्वहन बेहतर ढंग से किया जाए।

इस अवसर पर डीईओ सतबीर सिंह सिवाच, जिला आयुष अधिकारी डा.दलबीर राठी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, जिला खेल अधिकारी सत्यदेव मलिक, आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डा.नरेश शर्मा व डीएफएससी अशोक शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

****अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 :एसडीएम जगनिवास ने ली अधिकारियों की बैठक—-
*****************************************************************
एसडीएम जगनिवास ने बैठक में बताया कि शहर के डा.भीमराव अंबेडकर स्टेडियम परिसर में बहादुरगढ़वासी गुरूवार, 21 जून को एकसाथ योग करेंगे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर हर आमजन मानस में उत्साह है और गरिमामय ढंग से एकसाथ सभी योगाभ्यास करेंगे।

उन्होंने कहा कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हर जन योग उत्सव में भागीदारी करे इसके लिए आयुष विभाग की ओर से आमजन को प्रेरित भी किया जा रहा है। बहादुरगढ़ शहर में जहां लोगों को जागरूक करने के लिए योग प्रशिक्षण शिविर भी लगाए गए। उन्होंने बताया कि योग नई पीढ़ी के संस्कार का भी एक हिस्सा है। आज पूरे विश्व में भारत की इस अमूल्य विधा का प्रभाव है।

उन्होंने बताया कि 21 जून की सुबह 6 बजे योग दिवस पर बहादुरगढ़वासी एक साथ योग का प्रदर्शन करते हुए सुखद स्वास्थ्य की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। उन्होंने सामाजिक, धार्मिक व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी योग दिवस में सहभागी बनने की अपील की है।

उपस्थित अधिकारियों को योग कार्यक्रम में शामिल होते हुए सुखद स्वास्थ्य की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया।

इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply