• March 1, 2022

अभिनेता और संगीतकार मुंबई में सर जमीं की तलाश

अभिनेता और संगीतकार मुंबई में सर जमीं की तलाश

राजस्थान का बेटा पंकज कुमार
†************************************

किसी ने सच ही कहा है,कि जब आप अपने डर के आगे अपने सपने को ज्यादा महत्व देंगे तो चमत्कार हो सकता है, सपना देखना आवश्यक है,लेकिन यह केवल तभी हो सकता है, जब आप अपने पूरे दिल से बड़ा सपना देखें तभी आप सपने को हासिल करने मैं सक्षम होंगे ऐसे ही सपने लिए जिला करौली,राजस्थान के रहने वाले पंकज कुमार अपने सपनों की दुनिया में सपनों के पंख लगा कर उड़ान भरते हुए, साकार करते नजर आ रहे है, दरअसल जिले के कैमला गांव के रहने वाले पंकज कुमार अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि उन्होंने लगभग काफी फिल्मों में अपना योगदान दिया। जैसे कि उन्होंने पहला अभिनय महेश बाबू की फिल्म “महर्षि” मैं छोटा सा अभिनय किया, यह फिल्म 21 दिन तक देहरादून के ( FRI) में चली जिसमें उन्हें एक छोटे से रोल में अभिनय का मौका मिला । उन्होंने बहुत ही बखूबी से निभाया, फिर इसके बाद उन्होंने एक साउथ इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म प्रोडक्शन हाउस “गोल्ड माइन प्राइवेट लिमिटेड” के साथ उन्होंने एक प्रोजेक्ट लिया जिसमें ईशान सिद्दीकी व पंकज कुमार शामिल थे, उस फिल्म में साउथ के महान सुपरस्टार रजनीकांत थे, इस फिल्म का नाम “पेट्टा” था और यह उत्तराखंड के मसूरी जेपी होटल मैं इसकी शूटिंग हुई, इस फिल्म प्रोजेक्ट को ईशान सिद्दीकी व पंकज कुमार ने संभाला साथ ही साथ उन्हें एक्टिंग करने का अभिनय भी प्राप्त हुआ I पंकज कुमार को और अच्छे-अच्छे फिल्मों में काम करने का मौका मिला इसके बाद उन्होंने नागा चैतन्य जो कि साउथ के सुपरस्टार है, उनकी फिल्म मांजलि मैं काम करने का मौका मिला पंकज कुमार ने इस फिल्म में कोऑर्डिनेटिंग का भी काम किया, जैसे-जैसे पंकज कुमार इस लाइन में आगे बढ़ते रहे इस प्रकार उनको अच्छे-अच्छे फिल्मों के काम मिलते रहे, पंकज कुमार का कहना है, की कोई भी काम छोटा नहीं होता। अगर उन्हें छोटा सा भी किसी भी फिल्म में काम मिलता है । वह अच्छे से उसको करते हैं, पंकज कुमार को “ये साली आशिकी” मैं विद्यार्थी का किरदार मिला उनके साथ अमरीश पुरी के बेटे वर्धन पुरी और जॉनी लेवर के बेटे जैसी लेवर के साथ अभिनय करने का मौका मिला । ऐसे ही पंकज कुमार अपने सपने को साकार करते हुए आगे बढ़ते रहे।

पंकज कुमार कहते हैं कि मेहनत करते रहो मेहनत कभी ना कभी तो सफल बनाती है, ऐसे ही पंकज कुमार के साथ हुआ वह छोटे-छोटे फिल्मों में किरदार निभाते रहे उनको अच्छे-अच्छे फिल्मों में काम करने का मौका मिलता रहा, ज्यादा कर उन्होंने फिल्मों में कोऑर्डिनेटिंग का काम किया । उन्हें अभिनय का मौका भी मिलता रहा साथ-साथ तो वह भी करते रहे, उनको बॉलीवुड फिल्म मरने भी दो यारो में “वो है शिवाय” मैं अभिनेता ऋषभ चौहान व किरण कुमार के साथ छोटा सा अभिनय करने का मौका मिला । पंकज कुमार ने बताया की उन्होंने आखरी फिल्म बाटला हाउस की जिसके अभिनेता थे जॉन अब्राहिम,नोरा फतेही ऐसे बहुत से कलाकार मौजूद थे, उनके साथ फाइटिंग सीन का किरदार मिला इस फाइटिंग सीन में बहुत सारे आर्टिस्ट मौजूद थे । पंकज कुमार ने बताया कि उन्होंने 6 साल तक बहुत कड़ी मेहनत की फिर इसके बाद उन्होंने खुद का ही एक फिल्म कंपनी खोलने का विचार बनाया उस फिल्म बैनर का नाम है “यूटिलिटेरियन फिल्म प्रोडक्शन हाउस प्राइवेट लिमिटेड” कंपनी है, जिसके पंकज कुमार सीईओ – फाउंडर है।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply