10 करोड़ की लागत से बनने जा रही ‘स्मार्ट सड़क’ का भूमि-पूजन

10 करोड़ की लागत से बनने जा रही ‘स्मार्ट सड़क’ का भूमि-पूजन

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने अपने नरेला विधानसभा क्षेत्र के करोंद चौराहा से करोंद मंडी फाटक तक 10 करोड़ की लागत से बनने जा रही ‘स्मार्ट सड़क’ का भूमि-पूजन किया।

करोंद चौराहा से करोंद मंडी तक बनेगी 1.20 किलोमीटर सड़क

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि करोंद चौराहा से करोंद मंडी फाटक तक 1.20 किलोमीटर की स्मार्ट सड़क का निर्माण लगभग 10 करोड़ की लागत से किया जायेगा। इस 4 लेन मार्ग में सेंट्रल वर्ज एवं सड़क के दोनों तरफ डक्ट का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पैदल यात्रियों की सुविधा हेतु फुटपाथ निर्माण के साथ ही सड़क के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट की व्यव्स्था भी की जायेगी। स्मार्ट सड़क के निर्माण से करोंद क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और अधिक सुगम होगी।

2008 के पहले पक्की सड़कों का अभाव था, आज नरेला में 5-5 फ्लाई ओवर

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में यातायात के दबाव को कम करने के लिये फ्लाईओवर बनाये जा रहे हैं। गत दिवस सुभाषनगर फ्लाई ओवर का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया, जिससे प्रतिदिन 6 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिल रहा है। अब प्रभात चौराहे पर भी 35 करोड़ की लागत से जल्द ही ग्रेड सेपरेटर का निर्माण कराया जा रहा है। यह नरेला क्षेत्र का छठवाँ फ्लाई ओवर होगा। इससे पुराने भोपाल और अन्य क्षेत्रों से भोपाल स्टेशन तक पहुँचने में कम समय लगेगा।

थीम आधारित पार्कों का किया निर्माण

मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा में किये गये विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 2008 के पहले नरेला में पक्की सडकों, नालियों और शुद्ध पेयजल जैसी मूलभूत सुवाधिओं का अभाव था। अब सड़क, बिजली, पानी और जल निकास को लेकर क्षेत्र में विभिन्न कार्य करवाये गये हैं। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि नरेला को स्वच्छ और सुंदर विधानसभा के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से थीम आधारित पार्कों का निर्माण कराया गया है। इसमें नर्मदा पार्क और स्वामी विवेकानंद पार्क प्रमुख हैं। भूमि-पूजन के अवसर पर मंत्री श्री सारंग का नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

Related post

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अजमेरी ख़ानम (गया) — इस  वर्ष सितंबर माह में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…

Leave a Reply