• January 3, 2018

राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम —स्टेट टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक

राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम —स्टेट टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक

जयपुर——– अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को अपरांह् स्वास्थ्य भवन में टीकाकरण कार्यक्रम की स्टेट टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में टीकों से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान, पल्स पोलियो व नियमित टीकाकरण गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
1
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में टीकाकरण से छूट रहे बच्चों व गर्भवतियों के लिए संचालित सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के दिसम्बर माह में आयोजित तीसरे राउंड में 95.9 प्रतिशत बच्चे एवं 97.3 प्रतिशत गर्भवतियों महिलाओं को टीके लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस तीसरे चरण में 3 हजार 40 विशेष टीकाकरण सत्रों में लक्षित 18 हजार 662 बच्चों में से 17 हजार 798 को एवं लक्षित 3 हजार 536 गर्भवतियों में से 3 हजार 439 को आवश्यक टीके स्वास्थ्यकार्मिकों द्वारा लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस चरण में टीकाकरण से छूट गये लाभार्थियों को प्राथमिकता में रखकर आगामी चरण में आवश्यक रूप से टीके लगाने के निर्देश दिये गये हैं।

उन्होेंने भारत सरकार एवं डवपलमेंट पार्टनर संस्थानों द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष की टीकाकरण सत्रों की मॉनीटरिंग रिपोर्ट के अनुसार जिलावार समीक्षा की गयी है एवं विभिन्न गेप्स की जानकारी प्राप्त कर इनमें सुधारने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्हाेंने हैड काउंट सर्वे, ड्यू लिस्ट का हर स्थिति में फोलोअप सुनिश्चित करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश दिये।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि आगामी 8 जनवरी से चयनित 11 जिलों अलवर, बाडमेर, जयपुर, बीकानेर, धौलपुर, जालौर, जोधपुर, करौली, पाली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर एवं उदयपुर जिलों में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का चतुर्थ फेज संचालित किया जायेगा एवं टीकाकरण से छूट रहे समस्त लाभार्थियों को टीकाकृृत करने के पूरे प्रयास किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश को मिले 90 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य अर्जित करने के लिए महिला बाल विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं, धर्मगुरूओं, नेहरूयुवा केन्द्र इत्यादि का सहयोग लेकर प्रत्येक बच्चे एवं गर्भवती को यथासमय नियमित टीकाकरण में शामिल कर स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित किया जायेगा।

उन्होंने टीकाकरण कार्य में विशेष गंभीरता बरतकर टीकाकरण प्लान के अनुरूप आवश्यकरूप से लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिये हैं।

शासन सचिव चिकित्सा-स्वास्थ्य एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने माइक्रोप्लान के अनुसार आवश्यकरूप से एमसीएचएन दिवस, टीकाकरण सत्रों इत्यादि का आयोजन करने के साथ ही स्थानीय स्तर पर उच्च अधिकारियों द्वारा इनकी आकस्मिक मॉनीटरिंग तथा रिर्पोटिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने विलंब रिर्पोटिंग की जिलावार समीक्षा की एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध नहीं होने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों की सूची यथाशीघ्र राज्य मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिये।

उन्होंने 30 प्रतिशत से अधिक रिर्पोटिंग गेप वाले कम्प्यूटर ऑपरेटरों को 31 जनवरी से पूर्व अपने क्षेत्र की टीकाकरण की डाटाएंट्ी आवश्यकरूप से पूरी करने के निर्देश दिये हैं एवं निर्धारित अवधि में यह कार्य पूरा नहीं करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम एवं निदेशक आईईसी श्री एल.एन.सोनी, निदेशक आरसीएच डा. एस.एम मित्तल, अतिरिक्त निदेशक प्रशासन श्री राकेश कुमार, अतिरिक्त निदेशक आरसीएच डॉ.ओ.पी.थाकन, परियोजना निदेशक टीकाकरण डा. एसके गर्ग, परियोजना निदेशक शिशु स्वास्थ्य डॉ. रोमिल सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग के अधिकारीगण, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ के प्रतिनिधिगण एवं जिलों के आरसीएचओ सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

भारत ने वैधानिक पूर्ण आयोग की बैठक आयोजित की  : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

भारत ने वैधानिक पूर्ण आयोग की बैठक आयोजित की : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली– राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, एनएचआरसी भारत ने  सभी सात राष्ट्रीय आयोगों की वैधानिक पूर्ण…
मतदाता परिचय-पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक

मतदाता परिचय-पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक

 भोपाल : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली…
तपती गर्मी में खारा पानी की सज़ा

तपती गर्मी में खारा पानी की सज़ा

आरती (लूणकरणसर)—-   “जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है गांव में पानी की समस्या भी बढ़ती जा…

Leave a Reply