• November 6, 2014

रबी की फसल के लिये मांग के अनुरूप बिजली की व्यवस्था हो – मुख्यमंत्री

रबी की फसल के लिये मांग के अनुरूप बिजली की व्यवस्था हो  – मुख्यमंत्री

जयपुर- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विद्युत वितरण कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे रबी की फसल के लिये मांग के अनुरूप बिजली आपूर्ति की सुनिश्चितता करें ताकि किसानों को कोई परेशानी नहीं हो।

श्रीमती राजे बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष के लिये लक्षित बकाया कृषि कनेक्शन मार्च 2015 तक जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्युत छीजत में कमी कर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाया जाए।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में भी 24 घंटे घरेलू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत कंपनियों द्वारा बनायी गयी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि विद्युत कंपनियां अपनी योजना के अनुरूप कार्य कर इसका समयबद्घ क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। श्रीमती राजे ने बिजली से जुड़ी दुर्घटनाएं नहीं हो इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने के साथ उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।

ऊर्जा सचिव श्री संजय मल्होत्रा ने बताया कि कंपनियों द्वारा ढीले तारों को टाइट करने, सिंगल एवं 3 फेज ट्रांसफार्मर दुरूस्त करने, टेढ़े विद्युत पोल को सीधा करने तथा रोस्टर स्विच व सर्किट बे्रकर लगाने का कार्य किया जा रहा है। इससे फीडर बदलने में लगने वाला 30 से 40 मिनट का समय पांच मिनट तक रह जाएगा व बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि जन अभाव अभियोग से जुड़ी पांच शिकायतों का समयबद्घ निराकरण हो, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।

बैठक में ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव श्री सी एस राजन प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री पी. एस. मेहरा, शासन सचिव जल संसाधन श्री अजिताभ शर्मा, ऊर्जा विभाग के सलाहकार श्री आर जी गुप्ता, जयपुर एवं अजमेर डिस्कॉम्स के एमडी उपस्थित थे।

Related post

पीटीआई के महिला रिपोर्टर और एएनआई  रिपोर्टर के बीच मारपीट

पीटीआई के महिला रिपोर्टर और एएनआई रिपोर्टर के बीच मारपीट

एक अपमानजनक घटना में, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) की एक महिला रिपोर्टर के साथ समाचार…
केरल के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक को मसाला बांड मामले में छठा समन

केरल के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक को मसाला बांड मामले में छठा समन

प्रवर्तन निदेशालय ने  27 मार्च को केरल के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक को मसाला…
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन की मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन की मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू

प्रवर्तन निदेशालय ने  27 मार्च को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन की…

Leave a Reply