• March 14, 2019

युद्ध लड़ने की ताकत नहीं, आए दिन घुसपैठ करते हैं—

युद्ध लड़ने की ताकत नहीं, आए दिन घुसपैठ करते हैं—


गाजियाबाद—( उत्तरप्रदेश ) 10 मार्च – केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50वें स्थापना दिवस— युद्ध लड़ने की ताकत नहीं, आए दिन घुसपैठ करते हैं— प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सुप्रीम कोर्ट — भविष्य निधि से जुडी कटौती के लिए कर्मचारियों को कंपनी से मिलने वाले विशेष भत्ते को मूल वेतन में जोड़कर देखा जाएगा।
************************************************

************ राजस्थान ************

>> जयपुर——– राजस्थान के लोकायुक्त का कार्यकाल अब 8 वर्ष के स्थान पर 5 वर्ष होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने राजस्थान लोकायुक्त तथा उप-लोकायुक्त (संशोधन) अध्यादेश, 2019 (2019 का अध्यादेश संख्यांक 2) अधिसूचित किया है
>> जयपुर——— रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1958 के तहत ‘विकलांग’ शब्द के नाम से पंजीकृत गैर लाभकारी संस्थाओं में अब इस नाम का प्रयोग नहीं किया जायेगा।
>> 500 बैड के अस्पताल लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री गहलौत ने कहा कि शेष 10 बचे मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रयास करेंगे।
मध्यप्रदेश —
>> 93 अस्पतालों को कायाकल्प अवार्ड– जबलपुर को प्रथम पुरस्कार 21 लाख, जिला अस्पताल होशंगाबाद को द्वितीय पुरस्कार 10 लाख और जिला अस्पताल पन्ना एवं रतलाम को तृतीय पुरस्कार 5-5 लाख रूपये प्रदान किया जायेगा।
>> 8.62 हेक्टेयर भूमि पर– ग्वालियर में 1000 बिस्तरीय अस्पताल के निर्माण कार्य का शुभारंभ
>> स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में मध्यप्रदेश को प्रथम पुरस्कार–इंदौर को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इंदौर को लगातार तीसरे वर्ष देश के सबसे स्वच्छ शहर का गौरव मिला है।—-विभिन्न श्रेणियों में देश में प्रथम 100 शहरों में इंदौर, उज्जैन, देवास, खरगोन, नागदा, भोपाल, सिंगरोली, जबलपुर, छिन्दवाड़ा, नीमच, सागर, पीथमपुर, ग्वालियर, रतलाम, रीवा, दमोह, शिवपुरी, होशंगाबाद, खण्डवा और कटनी शामिल हैं। मध्यप्रदेश को इस वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण के क्षेत्र में कुल 19 पुरस्कारों से नवाजा गया।
>> मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि पंचायत सचिव सरकार की वह पहली कड़ी है, जहाँ से उसकी सफलता सुनिश्चित होती है। इसलिए पंचायत सचिवों के परिजनों से अनुग्रह राशि नहीं वसूली जाएगी
>>सिधी से विजय सिंह लिखते है की — मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 248 नव युगलों का विवाह सम्पन्न हुआ। इसमें 4 निःशक्त जोड़ें से सम्मिलित रहें।
>> महिलाएँ सशक्त होंगी, तो परिवार, राज्य और देश सशक्त होगा—विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा

************ छत्तीसगढ़ ************

>>सूरजपुर— डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री, स्कूल शिक्षा, अनु.जाति., अनु.जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सहकारिता छ0ग0 शासन ने मंगल भवन में 21 करोड़ 89 लाख 6 हजार के कार्यो का लोकार्पण कर आयोजित महिला जागृति शिविर एवं नवा छत्तीसगढ़ सम्मेलन में शासन द्वारा प्रदत्त विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र, ऋण माफी प्रमाण पत्र एवं अन्य सामाग्री का वितरण किया।
>> रायपुर——— स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में किए गए सुधार के फलस्वरुप छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले को देश में प्रथम स्थान
>> राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मानित देश का सबसे स्वच्छ राज्य छत्तीसगढ़– अंबिकापुर को स्वच्छता रैकिंग में देश में दूसरा और भिलाई को मिला 11वां स्थान
>> गैर-संचारी रोगों की स्थिति का व्यवस्थित ढंग से आंकलन और उपचार पर बैठक
>>कार्यालयों में ’तम्बाकू प्रतिबंधित’ का बोर्ड— तम्बाकू उत्पादों के उपयोग के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाने एवं सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम ’कोटपा’ के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने हेतु नोडल अधिकारी को निर्देश —-कलेक्टर डॉं. संजय अलंग
>> बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में मरीजों को जल्द ही एडवांस सिटी स्कैन और एम.आर.आई. मशीनों से जांच की सुविधा मिलने लगेगी।
बलौदाबाजार— आरटीई–50 स्कूलों में 2700 गरीब बच्चों के दाखिला का लक्ष्य-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

************ उत्तरप्रदेश ************

>> 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 5,972 किमी0 की 80 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
>> गोरखपुर में 128 करोड़ रुपये की लागत की 28 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 5 परियोजनाओं का लोकार्पण है—50 बेड का संयुक्त चिकित्सालय तथा जमीन की उपलब्धता के अनुसार इसे आगे 100 बेड के चिकित्सालय के रूप में विकसित किया जाएगा।
>> खेल मंत्री श्री चेतन चौहान के अनुसार कौशल विकास में 08 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया गया है तथा 06 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। हर वर्ष 4.5 लाख युवाआंे को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 02 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य है।
>>लखनऊ — प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना — 10 लाभार्थियों को पेंशन कार्ड तथा 05 लाभार्थियों को एन0यू0एल0एम0 कार्ड—उज्ज्वला योजना के तहत 6.5 करोड़ परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन ——-मुख्यमंत्री
>>आगरा –अंतरराष्ट्री य महिला दिवस——ट्रेन चालक अनीता राय व गार्ड आरती जोधपुर- हावड़ा एक्सप्रेस लेकर इलाहाबाद के लिए रवाना हुई।शसक्त महिला शसक्त भारत —
गोरखपुर — कोलकाता और हैदराबाद हवाई सेवा 30 अप्रैल से, हैदराबाद के लिए शुरूआती किराया लगभग 3000 रुपये है तथा कोलकाता के लिए शुरूआती किराया 3200 रुपये है।
>>वाराणसी —- श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से गंगा नदी के बीच 40 हजार वर्गमीटर का कॉरिडोर तोहफा देते हुए प्रधानमत्री ने कहा की हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह से समर्पित है
>>आगरा—— आगामी लोकसभा चुनाव में नामांकन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में
>>मुरादाबाद — सावधान मुरादाबादी। चप्पल और सैंडल कार या बाइक पर हुआ तो जेल बंदी। पहली गलती 500 रूपये में माफ़ दूसरी 500 + 50%
प्रयागराज–प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत जिले में चार मार्च तक 3624 लाभार्थियों का नामांकन।
>>गोरखपुर – महराजगंज जिले को 135.55 करोड़ की नौ परियोजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत 597.26 लाख से दो परियोजना व पर्यटन विभाग द्वारा राज्य योजना के अंतर्गत 84.04 लाख की एक परियोजना का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पेयजल योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पाइप द्वारा शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इससे सेहत में सुधार होगा।
>>वाराणसी——– देश भर में स्वोच्छइता की रैंकिंग में प्रधानमंत्री मोदी जी का वाराणसी (काशी) का स्थारन रैंकिंग में 70वें स्थाोन पर है। –स्वकच्छछता में काशी के आंकडे़ : स्वणच्छकता की रैंकिंग में देश भर में वाराणसी का स्थाेन 70 वां है। इसे सेवा में 694, प्रमाणन में 600, सीधे निगरानी में 982, स्वीच्छमता एप और सिटीजन फीडबैक में 937 अंक हासिल हुए हैं। इस लिहाज से कुल 5000 तय अंकों में वाराणसी ने 3063 अंक हासिल किए हैं।
>>लखनऊ—- राजधानी पर करीब एक लाख करोड़ रुपये के बारिश । कुकरैल पुल-सिक्स लेन रोड, आउटर रिंग रोड लखनऊ कानपुर के बीच एक्सप्रेस वे, टेढ़ी पुलिया और मडिय़ांव आइआइएम तिराहे के बीच फ्लाइ ओवर का शिलान्यास होगा। नमामि गंगे परियोजना के तहत कई नदियों को स्वच्छ करने के लिए परियोजनाओं का लोकार्पण — गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह।
>>लखनऊ – चुनाव से पहले दागियों पर शिकंजा कसने की कसरत — 1575 आरोपितों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई पूरी कराने का निर्देश—–आइजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार त्रिपाठी के अनुसार चुनावों में दर्ज कराये गए मुकदमों व उनमें हुई कार्रवाई की फेहरिश्त —- लोकसभा चुनाव-2014 में प्रदेश में 415 मुकदमे दर्ज कराये गये थे, जिनमें 1152 आरोपित हैं। विधानसभा चुनाव-2012 में चुनाव संबंधी 1270 अभियोग पंजीकृत हुए थे, जिनमें 2546 आरोपित हैं। लोकसभा चुनाव-2014 के दौरान दर्ज मुकदमों के 549 तथा विधानसभा चुनाव-2012 के दौरान दर्ज मुकदमों में 1026 आरोपितों को अभी पाबंद नहीं किया जा सका है।
>>लखनऊ — पिंक बस महिला लिंक — परिवहन निगम प्रशासन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस :– चार स्लीपर कोच और 10 एसी जनरथ पिंक बसों से महिला हुई लिंक——– परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
>>आगरा — ताज पर दाग ————करीब 20 फुट ऊंचाई तक सिल्ट—-यमुना में ड्रेजिंग ड्रिल। — ड्रेजिंग के अध्ययन के लिए 40 लाख रुपये पर ड्रिल जारी।
>>कानपुर — : किडनी रैकेट के बड़े डोनर प्रोवाइडर कोलकाता निवासी टी राजकुमार राव, लखीमपुर खीरी निवासी गौरव मिश्र की गिरफ्तारी के बाद योगेंद्र विहार नई बस्ती में किराए के मकान में रहने वाले आजमगढ़ के मूल निवासी संजय फरार।

************ बिहार ************

बिहार सूचना केंद्र , नई दिल्ली से प्राप्त सूचना के अनुसार —— EVM पुरी तरह से fool proof है । किस मतदान केन्द्र पर कौन सा EVM होगा इसकी जानकारी किसी को नहीं होती है। सभी जिलों में Universal number 1950 नाम से काल सेन्टर बनाया गया है, cVIGIL पोर्टल पर आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में आम जनता सूचना दे सकते है — श्री एच०आर० श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार
>> 271 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, 2955.51 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास यानि कुल 3226.50 करोड़ रुपए की सात विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण, शिलान्यास एवं कार्यारंभ –मुख्यमंत्री
>> पटना — 200 करोड़ रुपये की लागत से पी0एम0सी0एच0 में निर्मित होने वाले सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का शिलान्यास—मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे0पी0 नड्डा
>>बक्सर— लोकसभा चुनाव अभी तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 879 लोगों पर 107 की कार्रवाई
>> पटना -डीजीपी को नसीहत — अगर मीडिया आपको फ्रंट पेज पर लाया तो पक्का जानिए कि आप अंदर जाने वाले हैं.’ हम यही कहेंगे कि ताली बजवाने से अच्छा है कि गंभीरतापूर्वक अमल करना और काम करना. हमारी यही अपेक्षा है. ——मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
>>पटना — देश के 4237 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी –स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 की रैंकिंग सूची के अनुसार टॉप 200 में बिहार के एक भी शहर नहीं . पटना 318 वीं रैंक पर .
>> किशनगंज—– प्रखंड के नौ पंचायतों में हाईस्कूल नहीं। जबकि सरकार की घोषणा हर पंचायत में हाईस्कूल खोलने की है। प्रखंड के जिन पंचायतों में हाईस्कूल नहीं है, उनमें तेघरिया, बगलबाड़ी, कूट्टी,भगाल,बलिया, सुंदरबाड़ी, मौधो, बुआलदह और मजकूरी पंचायत शामिल है— विधायक मुजाहिद आलम के अनुसार जमीन उपलब्ध न होने के कारण प्रखंड के नौ पंचायतों में हाईस्कूल नहीं खोला जा सका है।
>> गोपालगंज : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से जिले के 21 हजार मजदूरों को 31 मार्च तक भारतीय मजदूर संघ जोड़ने का कार्य करेगा।
>> पूर्णिया — 365.58 करोड़ की लागत से 36 माह में बहुप्रतिक्षित चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल का कार्यारंभ और शिलापट का अनावरण — स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
>> पटना— कस्टडी में पुलिस के थर्ड डिग्री के कारण हत्या, लूट के मामले में कस्टडी में बंद दो आरोपियों की मौत —मैं याद दिलाना चाहूंगा की — सुप्रीम कोर्ट के अनुसार थर्ड डिग्री अवमानना के तहत है।
>> भागलपुर – नगर निगम में मेयर सीमा साहा की अध्यक्षता वाली टीम ने एक सुर से 22.61 लाख 611 रुपये के लाभ का बजट पारित कर लिया । पहले 33 लाख था अब दो करोड़ का बजट रखा गया। मेयर को 50 हजार, डिप्टी मेयर को 50 हजार, पार्षद को 30 हजार रुपये प्रतिमाह देने का प्रस्ताव लिया गया है। पार्षदों के बेसिक फोन का भुगतान भी निगम करेगा।
>>दरभंगा — दरभंगा को 48 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात— निगम परिसर और दोनार में शहर की विकास व नागरिक सुविधाओं से जुड़ी 63 योजनाओं का शिलान्यास एवं 34 का उदघाटन ———— नगर आवास एवं विकास मंत्री सुरेश शर्मा
>> दरभंगा के विद्यापति टर्मिनल से स्पाइस जेट के अलावा इंडिगो की उड़ान सेवा दिल्ली, मुंबई और बेंग्लुरू रूट पर अगस्त तक ।
>>दरभंगा — दरभंगा से वाराणसी के बीच अंत्योदय स्पेशल ट्रेन— समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर छपरा होकर वाराणसी तक ।
>>भागलपुर ——– दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ के बाबजूद इर्स्टन बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव आठ मार्च कोहोने जा रहा है ।
>> मधुबनी — विधायक समीर कुमार महासेठ का ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर समर– —- सांसद हुक्मदेव नारायण यादव का शिलान्यास अभियान लेकिन सांसद साहब ये बताये अपने कार्यकाल में मधुबनी में कितने उद्योगों का लोकार्पण किया —?

************ उत्तराखंड ************

>> लम्बाई 815 मीटर व चौङाई 19 मीटर — राजमार्ग संख्या 72 पर 4 लेन अजबपुर रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन
>>प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना–मासिक कमाई 15,000 रुपये से कम——15 श्रमिकों को कार्ड वितरण—ऐसे श्रमिक जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है और मासिक कमाई 15,000 रुपये से कम है, वो सभी इस योजना से जुड़ सकते हैं।—29 साल की उम्र में 100 रुपये जबकि 40 साल की उम्र में जुड़ने वालों को 200 रुपये का मासिक अंशदान करना होगा। श्रमिक के बराबर राशि का अंशदान केंद्र सरकार द्वारा भी किया जाएगा– मुख्यमंत्री
2021 हरिद्वार में कुंभ — कुंभ स्मारक मैदान में 388.49 करोड़ की लागत से इंटिग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आइपीडीएस) अंतर्गत कुंभ क्षेत्र में विद्युत लाइनों क भूमिगत किए जाने वाले कार्य शुभारंभ।
>> हल्द्वानी : हल्द्वानी तल्ली बमौरी निवासी एल्बा मंड्रेले—दहेज मांगने पर विवाह का प्रस्ताव ठुकराने वाली एल्बा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वर्ष 2019 की असिस्टेंट प्रोफसर की परीक्षा में प्रदेश में टॉप रही। पं.बद्री दत्त पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर पदस्थापित।
>>उपेक्षित है ऋषि उदालक के पुत्र नचिकेता ताल — समुद्रतल से 2370 मीटर की ऊंचाई पर उत्तरकाशी व टिहरी जिले की सीमा पर है। 1200 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला सात से दस फीट गहरा यह मनमोहक ताल (झील) जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से मात्र 32 किमी के फासले पर है।
>> स्वच्छ सर्वेक्षण 2019–नगर निगम रुड़की को पांच हजार में से 1909 अंक प्राप्त हुए हैं। रुड़की निगम ऑल इंडिया में 281वीं रैंक पर।
>>स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में हल्द्वानी शहर 350वां स्थान पर
>> अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अंतर्गत सभी 27 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये तक का बीमा सुरक्षा कवच देने का फैसला ।
>> देहरादून —ढाई करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति हड़पने का आरोप—- दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन के भाई समेत तीन कॉलेज संचालक गिरफ्तार
>> नैनीताल — अल्मोड़ा, नैनीताल व रामनगर सहित रामनगर-देहरादून, मसूरी-देहरादून व गोचर-जोशीमठ के बीच पूर्व प्रस्तावित हेली सेवा जून 2019 से प्रारंभ हो सकती है। पंतनगर-लखनऊ, पंतनगर-कानपुर-मुंबई को प्रस्तावित हवाई सेवा भी मई 2019 से प्रारंभ होने के आसार हैं। किराया 1200 से 1500 रूपये के बीच में होगा।
>> रुड़की—- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2019 (सॉफ्टवेयर एडिशन) के ग्रैंड फिनाले का आयोजन ———–इसमें प्रतिभागी 28 टीमों के सामने रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (आरपीए) और मशीन लर्निंग (एमएल) से जुड़ी सात चुनौतियां और जटिल समस्याएं रखी गई। इस दौरान देश के विभिन्न शहरों से 196 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए, जिनका लक्ष्य सॉफ्टवेयर आधारित औद्योगिक साधनों का विकास करना है।
>>पिथौरागढ़ — महिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन लंबे समय से खराब पड़ी हुई है। ख़राब इस लिए रखा गया है की भ्रूण हत्या से कमाई साइड सीएमओ तक पहुँचे।
>> उत्तरकाशी –नाट्य संस्था ‘संवेदना समूह’ से जुड़े राजकीय इंटर कॉलेज कंवा एटहाली में शिक्षक राजेश जोशी के स्कूलों में थिएटर के माध्यम से ज्ञान देने की तरकीब ने रंग लाया और आज बच्चे टिश्यू), कण, परमाणु, विद्युत आदि विषयों पर मजबूत पकड़ बना ली है। जोशी के अनुसार बच्चे अब रटने की बजाय आपस में संवाद करते हैं।
हिमाचलप्रदेश
>> कुल्लू — वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविद सिंह ठाकुर ने गड़सा घाटी के गांव ठेला में पांच करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से बनने वाली छानीआगे-सीस सड़क का भूमि पूजन किया।
>> शिमला— अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस –शिमला रिज मैदान – मैराथन में 700 प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई। मैराथन की बुजुर्गों की श्रेणी में 85 साल के बीपी भाटिया और महिला श्रेणी में 76 वर्ष की सविता देवी प्रथम रही ।
>> धर्मशाला — स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने ग्राम पंचायत भवारना के गांव बड़घवार में दो करोड़ 72 लाख की पेयजल योजना का शिलान्यास किया।
>>मंडी -बल्ह वैली में ड्रीम प्रोजेक्ट — इंटरनेशनल एयरपोर्ट — आब्सटेकल लिमिटेशन सरफेस सर्वे (ओएलएस) एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कसौटी पर । घाटी एयरपोर्ट के लिए ढाई किलोमीटर रनवे के लिए उपयुक्त ।
>> कुल्लू –आशियां कला मंडल की इकाई देव सेवा संस्था पतलीकूहल में आठ मार्च महिला दिवस —— प्रसिद्ध लोक गायिका नीरू चांदनी को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए, सुदर्शना ठाकुर को अनाथ बच्चों की सेवा करने लिए जीवन समर्पण अवार्ड से व कल्पना ठाकुर एवं इंदिरा शर्मा को सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए महामाई अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
>>चंबा : ग्राम पंचायत बकाण की राजकीय माध्यमिक पाठशाला घिमला में करीब 60 बच्चे और एक शिक्षक
>> ऊना — पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर प्रोजेक्ट—— सेटेलाइट सेंटर में बहुविशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं—– 416 कनाल भूमि पीजीआइ के नाम — 500 करोड़ की लागत से 300 से ज्यादा बेड का अस्पताल।
>> ऊना — 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस पर 86 क्षय रोग मुक्त पंचायतों में विशेष जागरूकता अभियान —- इन पंचायतों में टीबी के नए मामले खोजने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्करों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये , द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वालों को पांच हजार व दो हजार रुपये की राशि से पुरस्कृत की जायेगी।

*********** हरियाणा ************

>>बहादुरगढ़ — रिहायशी,औद्योगिक व वाणिज्यिक क्षेत्र के लिए पाइपलाइन से पीएनजी व सीएनजी शुभारंभ —- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औम प्रकाश धनखड़
चंडीगढ़ –7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार हरियाणा सरकार ने सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की पेंशन को संशोधित करने का फैसला लिया है
>>चंडीगढ़ — पारिवारिक कार्यक्रम में अस्थायी आधार पर या फरलो पर 48 घंटे की अवधि के लिए कट्टर कैदी के अलावा अन्य कैदियों को छोडे जायेगें
>>चंडीगढ़ –लाइसेंस छोडऩे से संबंधित नीति में संशोधन——-कालोनी में किसी भी तरह के थर्ड पार्टी राइट्स सृजित नहीं किए जाने चाहिए—यदि ये सृजित हो जाते है तो कालोनी के अलाटियों की सहमति से लाइसेंस के आंशिक या संपूर्ण सरेंडर की अनुमति दी जाएगी, जिसे कालोनी के उस भाग के दायरे में थर्ड पार्टी राइट्स का शमन समझा जाएगा।
>>करनाल—हिन्दुस्तान के इतिहास में श्रमिकों के लिए पहली बार पेंशन योजना लागू– प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना कामगारों के लिए बड़ी सौगात :— उपायुक्त विनय प्रताप सिंह
>>झज्जर — प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का जिला स्तर पर लोकार्पण करते हुए कहा कि झज्जर में अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करते हुए अब तक लगभग 14 हजार श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है, जो कि लक्ष्य से 182 प्रतिशत अधिक है।
>> झज्जर—-मतदाता सूची में अपना नाम चैक करने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 या निर्वाचन आयोग की वेबसाइट का उपयोग करें ——जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून

*****(बिहार के दैनिक पत्रों से —– पुष्प लता कुमारी )*****

>> दैनिक जागरण के अनुसार —- लोकशिकायत निवारण के तर्ज पर राज्य कर्मियों की सेवा सम्बन्धी मामलों के निपटारों के लिए –बिहार सरकारी सेवक शिकायत निवारण नियमावली 2019 गठन और जिला एवं मुख्यालय में शिकायत पदाधिकारी की नियुक्ति का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है
>> दैनिक जागरण के अनुसार — पंडौल प्रखंड के लोहट और सिकरी चीनी मिल के लिए नीतीश कुमार ने 2012 बिहार सरकार ने डालमियां ग्रुप को हस्तांतरित किया था। लेकिन हरियाणा ,तमिलनाडु और दिल्ली के निवेशकों ने मुँह मोड़ लिया है लेकिन अब प्रशासनिक तौर पर जिला पदाधिकारी ने मुख्य सचिव मिल चालू करने की अनुशंसा की है।

>> सदर अस्पताल मधुबनी ओपीडी बंद करने में चैम्पियन और इलाज करने में सर दर्द।
>> पटना — 35 जिलों में जनवितरण प्रणाली को रास्ते पर लाने के लिए अब पाश मशीन अनिवार्य। 55 हजार राशन दूकान होगा पॉश (पॉइंट ऑफ़ सेल डिवायस) लैश। पॉइंट ऑफ़ सेल डिवायस से 8.57 करोड़ राशनकार्ड धारी लाभान्वित होंगे.
>> पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने कहा है की सड़क निर्माण की 13 योजनाओ के लिए 334.93 करोड़ रूपये अवमुक्त किये गए है। पटना की दो योजनाओं के लिए 62.15 करोड़ रूपये। दरभंगा के तीन योजनाओं के लिए — 80.93 करोड़ रूपये , सीतामढ़ी के लिए 1.41 करोड़ रूपये। भागलपुर और बांका के तीन योजनाओं के लिए 64.83करोड़ रूपये। भागलपुर में गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के लिए सामानांतर प्रस्तावित पल के फॉर लेन एप्रोच रोड निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण मद में 59.48 करोड़ रूपये और एप्रोच रोड के लिए 51.46 एकड़ भूमि का अधिग्रहण बांकी। व्यवहार न्यायालय तक सड़क के लिए 5.18 करोड़ रूपये स्वीकृत।
>> 50% ग्राम पंचायत को ब्राडबैंड से जोड़ने का लक्ष्य। 17 जिलों में वाई -फाई की योजना।
>> छपरा — तीरंदाज अंजलि को सारण समाहरणालय में लिपिक पद पर बहाली । अंजलि एक नजर में — समर यूनिवर्सिवाइड : चीन -2011 रजत पदक। विश्व यूनिवर्सिटी —चीन : 2010 भागीदारी। एशिआई तीरंदाज : बैंकाक — 2013 रजत। विश्व कप टर्की –: 2015 भागीदारी। सहारा नेशनल आर्चरी चैम्पियन : गुवाहाटी :
32 वां सीनियर आर्चरी चैम्पियनशिप :जमशेदपुर : 2012 रजत पदक।2010 स्वर्ण पदक। नेशनल गेम्स – 2015 केरल -स्वर्ण पदक। सीनियर नेशनल गेम्स : 2015 :दिल्ली,स्वर्ण पदक

************ आर्थिकी ************

>> माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एन्ड रिफाइनेंस एजेंसी (मुद्रा) योजना के तहत तीन लाख करोड़ रूपये कर्ज देने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन बैंक ने सिर्फ 2 लाख करोड़ रूपये दिया है।
पूंजी बाजार, रियल एस्टेट और जिंसों को संवेदनशील क्षेत्र की श्रेणी में रखा गया है क्योंकि ऐसी परिसंपत्तियों की कीमतों में उतारचढ़ाव के कारण भारी जोखिम जुड़ा है। 2017-18 में बैंकों में रुझान और प्रगति पर आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक संवेदनशील क्षेत्र में बैंकों का प्रत्यक्ष निवेश तो सपाट रहा लेकिन प्रतिकूल सूक्ष्म वित्तीय माहौल के बावजूद एनबीएफसी का निवेश बढ़ा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली छमाही में उनका कर्ज आवंटन 17 फीसदी बढ़ा है। वित्त वर्ष 2017 में रियल एस्टेट में एनबीएफसी का निवेश 13.4 फीसदी बढ़ा।

Related post

पीटीआई के महिला रिपोर्टर और एएनआई  रिपोर्टर के बीच मारपीट

पीटीआई के महिला रिपोर्टर और एएनआई रिपोर्टर के बीच मारपीट

एक अपमानजनक घटना में, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) की एक महिला रिपोर्टर के साथ समाचार…
केरल के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक को मसाला बांड मामले में छठा समन

केरल के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक को मसाला बांड मामले में छठा समन

प्रवर्तन निदेशालय ने  27 मार्च को केरल के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक को मसाला…
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन की मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन की मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू

प्रवर्तन निदेशालय ने  27 मार्च को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन की…

Leave a Reply