भीम नगर और वल्लभ नगर में 3200 बिजली उपभोक्ताओं के सवा दो करोड़ के बिल माफ

भीम नगर और वल्लभ नगर में 3200 बिजली उपभोक्ताओं के सवा दो करोड़ के बिल माफ

भोपाल : (राजेश पाण्डेय)——- वल्लभ नगर, भीम नगर और ओम नगर में 3200 बिजली उपभोक्ताओं के 2 करोड़ 25 लाख रुपये के बिजली बिल माफ किये गये हैं।

राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह जानकारी वल्लभ नगर में विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी के प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में दी।

श्री गुप्ता ने कार्यक्रम में स्वीकृत प्रकरणों में से 185 उपभोक्ताओं को प्रमाण-पत्र दिये। इनके 2 लाख 34 हजार रुपये के बिजली बिल माफ किये गये हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि अब मात्र 200 रुपये महीने बिजली बिल लगेगा। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि घर में भारी बिजली उपकरणों का उपयोग नहीं करें।

श्री गुप्ता ने बताया कि संबल योजना में पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को स्मार्ट-कार्ड के माध्यम से सभी सुविधाएँ मिलेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना सहित अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related post

एशिया पर रहा जलवायु, मौसमी आपदाओं का सबसे अधिक प्रभाव: संयुक्त राष्ट्र

एशिया पर रहा जलवायु, मौसमी आपदाओं का सबसे अधिक प्रभाव: संयुक्त राष्ट्र

लखनऊ (निशांत सक्सेना)  ———   संयुक्त राष्ट्र की संस्था विश्व मौसम विज्ञान संगठन की एक नई रिपोर्ट…
क्लीन एनेर्जी ट्रांज़िशन में कर्नाटक और गुजरात सबसे आगे

क्लीन एनेर्जी ट्रांज़िशन में कर्नाटक और गुजरात सबसे आगे

लखनऊ (निशांत सक्सेना)——–   कर्नाटक और गुजरात ने एक बार फिर क्लीन एनेर्जी ट्रांज़िशन की दिशा में…
प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ!

प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ!

लखनऊ (निशांत सक्सेना):—  कुछ दिन पहले ही दुबई में एक दिन में इतनी बारिश हो गयी…

Leave a Reply