• September 25, 2017

ब्लू व्हेल चैलेंज गेम से दूर रहने के लिये बच्चों को सलाह के निर्देश

ब्लू व्हेल चैलेंज गेम से दूर  रहने के लिये बच्चों को सलाह के निर्देश

भोपाल : (मुकेश मोदी)—–स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को ब्लू व्हेल चैलेंज गेम से दूर रखने के लिये राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रायमरी और मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखकर बच्चों को लगातार समझाइश देने की सलाह दी है।

पत्र में कहा गया है कि ब्लू व्हेल चैलेंज गेम अपराधी किस्म के लोगों द्वारा फैलाया हुआ एक जंजाल है। इसमें बच्चे उलझकर रह जाते हैं और इससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। कुछ प्रकरणों में बच्चों ने इस खेल में उलझकर आत्म-हत्या करने का प्रयास भी किया है। प्रदेश में प्रायमरी और मिडिल स्कूल में मोबाइल का उपयोग रेडिएशन प्रभाव और बाल मन पर विपरीत प्रभाव को देखते हुए प्रतिबंधित है। शिक्षकों से कहा गया है कि बच्चों को समझाइश देने के नैतिक दायित्व का तत्परता से निर्वहन करें। साथ ही, यदि बच्चों के मोबाइल में इस गेम के लिंक होने की जानकारी मिले, तो उसे तत्काल हटवाने की प्रभावी कार्यवाही करें।

प्रधानाध्यापकों से कहा गया है कि पेंरेट्स मीटिंग के दौरान भी बच्चों के परिजनों को इस बुराई के संबंध में आगाह करें तथा बच्चों पर लगातार निगरानी रखने की सलाह दें। स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश में 88 हजार 431 प्रायमरी और 54 हजार 775 मिडिल स्कूल संचालित हो रहे हैं।

Related post

एशिया पर रहा जलवायु, मौसमी आपदाओं का सबसे अधिक प्रभाव: संयुक्त राष्ट्र

एशिया पर रहा जलवायु, मौसमी आपदाओं का सबसे अधिक प्रभाव: संयुक्त राष्ट्र

लखनऊ (निशांत सक्सेना)  ———   संयुक्त राष्ट्र की संस्था विश्व मौसम विज्ञान संगठन की एक नई रिपोर्ट…
क्लीन एनेर्जी ट्रांज़िशन में कर्नाटक और गुजरात सबसे आगे

क्लीन एनेर्जी ट्रांज़िशन में कर्नाटक और गुजरात सबसे आगे

लखनऊ (निशांत सक्सेना)——–   कर्नाटक और गुजरात ने एक बार फिर क्लीन एनेर्जी ट्रांज़िशन की दिशा में…
प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ!

प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ!

लखनऊ (निशांत सक्सेना):—  कुछ दिन पहले ही दुबई में एक दिन में इतनी बारिश हो गयी…

Leave a Reply