बोनस तिहार–2 अरब 28 करोड़ 97 लाख रूपये के 49 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

बोनस तिहार–2 अरब 28 करोड़ 97 लाख रूपये के 49 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

गरियाबंद (छ्त्तीसगढ)————-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 11 अक्टूबर को ‘‘बोनस तिहार‘‘ के अवसर पर जिला मुख्यालय गरियाबंद में जिले के 49 हजार 883 किसानों को बोनस के रूप में 73 करोड़ 49 लाख 14 हजार 860 रूपये वितरित करेंगें, साथ ही 2 अरब 28 करोड़ 97 लाख रूपए लागत के 49 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर जिले को विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 72 करोड़ 55 लाख 83 हजार रूपए लागत के 37 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 1 अरब 56 करोड 41 लाख 15 हजार रूपए लागत के 12 विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन शामिल हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उनमें 23 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित संयुक्त जिला कार्यालय भवन, 2 करोड़ रूपये के लागत से नवीन जिला पंचायत भवन, 1 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से जिला पंचायत संसाधन केन्द्र, 2 करोड़ 13 लाख रूपये की लागत के मैनपुर का शासकीय महाविद्यालय भवन, 1 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत के कमार आवासीय विद्यालय भवन केशोडार, 16 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले एकलव्य आवासीय विद्यालय, 4 करोड़ रूपये लागत का चलनपदर व्यपवर्तन मैनपुर, 3 करोड़ 50 लाख रूपये लागत के दो वृहद पुल, 2 करोड़ 95 लाख रूपये लागत के मलेवा डोंगरी स्टापडेम में नहर निर्माण, 2 करोड़ 79 लाख 46 हजार रूपये लागत के सीनापाली – भरवामुड़ा – गोहरापदर तक सड़क निर्माण कार्यो का लोकार्पण प्रमुख रूप से शामिल हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह जिन कार्यों का शिलान्यास करेंगे, उनमें प्रमुख रूप से आमदी-नगरी मार्ग पर सोंढूर नदी पर पुल लागत 12 करोड़ रूपये, जल संसाधन विभाग के 1 अरब रूपये की लागत से कुल चार कार्यो का तथा 36 करोड़ 82 लाख रूपये लागत के कुल 6 सड़कों का शिलान्यास एवं डोंगरीगांव में 1 करोड़ 50 लाख रूपये लागत के 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह इस अवसर पर विभिन्न विभागों के लगभग 60 हजार हितग्राहियों को 3 करोड़ 69 लाख 31 हजार रूपये लागत के हितग्राहीमूलक सामग्री प्रदान कर लाभान्वित करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बोनस तिहार के अवसर पर अन्य विकास कार्यो का भी लोकार्पण करेंगे। जिनमें 22.50-22.50 लाख रूपये की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन कुम्ही एवं बारूका, 12 लाख 43 हजार रूपये लागत के ब्लड बैंक भवन, 29 लाख 80 हजार रूपये लागत के पीपरछेड़ी में हाईस्कूल सुदृढ़ीकरण, 10 लाख रूपये के सामुदायिक गाड़ा समाज भवन, 78 लाख 20 हजार रूपये लागत के ग्राम झरगांव में हायर सेकेण्डरी भवन, 95 लाख 35 हजार रूपये लागत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन बिजली, 22 लाख 7 हजार रूपये लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन छैलडोंगरी, 1 करोड़ 52 लाख 97 हजार रूपये लागत के प्री मैट्रिक बालक छात्रावास भवन अकलवारा, 1 करोड़ 62 लाख 76 हजार रूपये लागत के भुंजिया कमार बालक आश्रम भवन बोईरगांव (झरियाबाहरा), 1 करोड़ 78 लाख 88 हजार रूपये लागत के पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भवन गरियाबंद, 2 करोड़ 12 लाख 24 हजार रूपये लागत के 100 सीटर भुंजिया आश्रम भवन गरियाबंद, 10-10 लाख रूपये लागत के चार खण्ड संसाधन केन्द्र भवन, 1 करोड़ 50 लाख 48 हजार रूपये कुल लागत के चार नवीन पुलिस थाना भवन पीपरछेड़ी, जुगाड़, इंदागांव एवं देवभोग, 40 लाख 66 हजार रूपये कुल लागत के तीन ग्राम पंचायत भवन दशपुर, बेगरपाला, दर्रीपारा, 21 लाख 65 हजार रूपये लागत के अधिकारी-कर्मचारी आवास गरियाबंद, 23 लाख 63 हजार रूपये लागत के मणीकंचन केन्द्र एवं 10 लाख रूपये लागत के बस स्टैण्ड गरियाबंद में यात्री प्रतिक्षालय शामिल हैं।

जिन अन्य विकास कार्यो का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया जायेगा, उनमें 43 करोड़ 63 लाख 95 हजार रूपये लागत के पैरी घुम्मर व्यपवर्तन योजना के आर.बी.सी. नहर कार्य, 9 करोड़ 36 लाख रूपये लागत के छुरा सौर सूक्ष्म सिंचाई योजना, 8 करोड़ 34 लाख 55 हजार रूपये लागत के रसेला सूक्ष्म सिंचाई योजना, 44 करोड़ 74 लाख 25 हजार रूपये लागत के सिकासार बांध सुरक्षा कार्य, 97 लाख 31 हजार रूपये लागत के बरभाठा से फिंगेश्वर सड़क निर्माण, 10 लाख 83 हजार रूपये लागत के बोईरगांव में 200 मीटर सी.सी. सड़क सहनाली निर्माण, 3 करोड़ 93 लाख 31 हजार रूपये लागत के मडे़ली से मुड़ागांव तक सड़क निर्माण, 7 करोड़ 38 लाख 74 हजार रूपये लागत के जोबा से खरता तक सड़क निर्माण, 14 करोड़ 12 लाख 49 हजार रूपये लागत के राजापड़ाव से गौरगांव तक सड़क निर्माण एवं 10 करोड़ 29 लाख 62 हजार रूपये लागत के फिंगेश्वर से सोनासिल्ली तक सड़क निर्माण कार्य भी शामिल हैं।

Related post

मानव अधिकारों के उल्लंघन : जहरीली गैसों के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत   : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानव अधिकारों के उल्लंघन : जहरीली गैसों के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत…

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, (एनएचआरसी), भारत ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है कि…
आरक्षण का लाभ अभी भी निम्नतम स्तर तक पहुँचना बाकी है : न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा (राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग)

आरक्षण का लाभ अभी भी निम्नतम स्तर तक पहुँचना बाकी है : न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा (राष्ट्रीय…

नई दिल्ली: — राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री अरुण मिश्रा ने…
मामला दर्ज किए बिना हिरासत में नहीं ले सकती हैं और न पूछताछ नहीं कर सकती : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय

मामला दर्ज किए बिना हिरासत में नहीं ले सकती हैं और न पूछताछ नहीं कर सकती…

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय ने सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत एक कश्मीर निवासी की…

Leave a Reply