• December 21, 2018

बख्तियारपुर- ताजपुर गंगापुल परियोजना का एरियल सर्वे

बख्तियारपुर- ताजपुर गंगापुल परियोजना का एरियल सर्वे

पटना – मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर जाने के क्रम में बख्तियारपुर- ताजपुर गंगापुल परियोजना का एरियल सर्वे किया और कार्य की प्रगति का निरिक्षण करते हुए निर्देश दिया की गति में और तेजी लायी जाए.

गौरतलब है कि यह परियोजना 50 किलोमीटर लंबी है जिसमें 4.252 कि०मी० गंगा नदी पर पुल है और शेष पर फोर लेन रोड है. यह पूर्णतया ग्रीन फिल्ड है. इसमें दो आरओबी है और तीन ग्रेड सेपरेटर है.

परियोजना की कुल लागत लगभग 1600 करोड रुपये की है. अभी तक 40% काम हुआ है तथा अगले दो वर्ष में इस परियोजना के पूर्ण होने की संभावना है.परियोजना में 90% भू-अर्जन का कार्य हो चुका है.

मुख्यमंत्री ने एरियल सर्वे के क्रम में प्रधान सचिव पथ को निर्देश दिया कि जहां भी ग्रामीण सडक इसको क्रास करता है, वहां पर व्हीकलर अंडरपास बनाया जाए. तदनुसार 10 व्हीकलर पास बनाये जाने हैं.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जो पुराना NH-31 (बख्तियारपुर – मोकमा) के उपर एलीवेटेड सड्क बनाया जाए.

एरियल सर्वे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी , पथ प्रधान सचिव श्री अमृत लाल मीणा एंव मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार वर्मा मौजूद थे.

Related post

एशिया पर रहा जलवायु, मौसमी आपदाओं का सबसे अधिक प्रभाव: संयुक्त राष्ट्र

एशिया पर रहा जलवायु, मौसमी आपदाओं का सबसे अधिक प्रभाव: संयुक्त राष्ट्र

लखनऊ (निशांत सक्सेना)  ———   संयुक्त राष्ट्र की संस्था विश्व मौसम विज्ञान संगठन की एक नई रिपोर्ट…
क्लीन एनेर्जी ट्रांज़िशन में कर्नाटक और गुजरात सबसे आगे

क्लीन एनेर्जी ट्रांज़िशन में कर्नाटक और गुजरात सबसे आगे

लखनऊ (निशांत सक्सेना)——–   कर्नाटक और गुजरात ने एक बार फिर क्लीन एनेर्जी ट्रांज़िशन की दिशा में…
प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ!

प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ!

लखनऊ (निशांत सक्सेना):—  कुछ दिन पहले ही दुबई में एक दिन में इतनी बारिश हो गयी…

Leave a Reply