पूरे जो किये वादे– दाल वितरण योजना —-पात्र परिवारों को प्रति माह 4 किलोग्राम दाल

पूरे जो किये वादे–  दाल वितरण योजना  —-पात्र परिवारों को प्रति माह 4 किलोग्राम दाल

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है राज्य सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत गरीब परिवारों को प्रोटीनयुक्त दाल प्रदाय के वचन-पत्र में किये गये वादे को आज पूरा कर दिया।

श्री तोमर ने ग्वालियर में म.प्र. खाद्य सुरक्षा दाल वितरण योजना का प्रदेशव्यापी शुभारंभ करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 हजार 170 राशन दुकानों के माध्यम से एक करोड़ 17 लाख पात्र परिवारों को प्रति माह 4 किलोग्राम के मान से दाल प्रदाय की जाएगी।

मंत्री श्री तोमर ने कहा कि म.प्र. खाद्य सुरक्षा दाल वितरण योजना में शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों से एक किलो प्रति व्यक्ति और 4 किलो प्रति परिवार के हिसाब से दाल प्रदाय की जाएगी। उन्होंने कहा कि चने की दाल 27 रुपए प्रति किलो और मसूर की दाल 24 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्रदाय की जायेगी।

खाद्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश की 75 प्रतिशत आबादी को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से रियायती दर पर राशन मुहैया कराया जा रहा है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार शहरी क्षेत्र की 62.61 प्रतिशत (एक करोड़ 25 लाख 59 हजार 357) जनसंख्या तथा ग्रामीण क्षेत्र में 80.10 प्रतिशत (4 करोड़ 20 लाख 82 हजार 857) जनसंख्या को इस योजना से जोड़ा गया है। इस प्रकार प्रदेश के कुल 75.26 प्रतिशत (5 करोड़ 46 लाख 42 हजार 214) लोग इससे लाभांवित होंगे।

Related post

मानव अधिकारों के उल्लंघन : जहरीली गैसों के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत   : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानव अधिकारों के उल्लंघन : जहरीली गैसों के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत…

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, (एनएचआरसी), भारत ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है कि…
आरक्षण का लाभ अभी भी निम्नतम स्तर तक पहुँचना बाकी है : न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा (राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग)

आरक्षण का लाभ अभी भी निम्नतम स्तर तक पहुँचना बाकी है : न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा (राष्ट्रीय…

नई दिल्ली: — राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री अरुण मिश्रा ने…
मामला दर्ज किए बिना हिरासत में नहीं ले सकती हैं और न पूछताछ नहीं कर सकती : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय

मामला दर्ज किए बिना हिरासत में नहीं ले सकती हैं और न पूछताछ नहीं कर सकती…

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय ने सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत एक कश्मीर निवासी की…

Leave a Reply