• January 18, 2021

निराश्रित बालगृह निरीक्षण सहित वात्सल्य बालिका आश्रय गृह का दौरा

निराश्रित बालगृह निरीक्षण सहित वात्सल्य बालिका आश्रय गृह का दौरा

प्रतापगढ़—-राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के अध्यक्ष आलोक सुरोलिया (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) के मार्ग निर्देशन में निराश्रित बालगृह निरीक्षण एवं बालिका आश्रय गृह का दौरा किया गया।

वर्तमान परिपे्रक्ष्य में आदिम जाति सेवक संघ द्वारा संचालित निराश्रित बाल गृह पर आज एडीजे लक्ष्मीकांत वैष्णव पहॅूचे। जहां उन्होनें बच्चों के रहने, खाने-पीने आदि बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उपस्थित व्यवस्थापक रामगोपाल टेलर ने बताया कि कोविड-19 के चलते अधिकांश बच्चे अपने घरों को चले गये हैं। दौराने निरीक्षण कुल 09 बच्चे उपस्थित पाये गये। स्वास्थ्य की दृष्टि से सभी बच्चे सही पाये, किसी बालक को कोई शारिरीक व्याधि नहीं पाई गई। बच्चों के खेलने एवं मनोरंजन हेतु गार्डन में फिसलपट्टी, झूले आदि भी नये लगवाये गये हैं। सर्दी के मौसम को देखते हुए सभी बालकों को पहनने औढने आदि की व्यवस्था भी माकूल पाई गई।

इसी दिवस दोपहर 01ः30 बजे स्थानीय वात्सल्य बालिका आश्रय गृह पर भी विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी बच्चों को कोविड-19 से बचाव के उपायों के संबंध में समझाया गया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त बालिकाओं को प्राधिकरण सचिव ने अपने हाथों से भोजन परोसा और स्वच्छता हेतु प्रेरित किया। बच्चों ने भोजन से पूर्व एवं भोजनोपरांत ईशयाचना की जिससे सचिव वैष्णव काफी अभिभूत हुए और बच्चों और स्टाॅफ की भूरी-भूरी प्रसंशा की।

सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, जिस पर प्राधिकरण सचिव श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव ने समस्त स्टाॅफ की सराहना की।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

भारत ने वैधानिक पूर्ण आयोग की बैठक आयोजित की  : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

भारत ने वैधानिक पूर्ण आयोग की बैठक आयोजित की : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली– राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, एनएचआरसी भारत ने  सभी सात राष्ट्रीय आयोगों की वैधानिक पूर्ण…
मतदाता परिचय-पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक

मतदाता परिचय-पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक

 भोपाल : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली…
तपती गर्मी में खारा पानी की सज़ा

तपती गर्मी में खारा पानी की सज़ा

आरती (लूणकरणसर)—-   “जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है गांव में पानी की समस्या भी बढ़ती जा…

Leave a Reply