• November 18, 2016

नवसंचारसमाचार पत्र के कारण 24 घंटा मेें सरकार ने वैवाहिक परिवार के लिए राहत – शैलेश कुमार (वेब संपादक )

नवसंचारसमाचार पत्र के कारण 24 घंटा मेें सरकार ने वैवाहिक परिवार के लिए राहत – शैलेश कुमार (वेब संपादक )

अगर हम आलोचना और नकारात्मक तथ्योें में समय न देकर उसे सकारात्मकता से लें और सहयोग के लिए आगे आवें तो हम मानव का दिल जीत सकतेें हैं।

प्रधानमंत्री के आलोचना करने केे बजाय उनकेे नीतियों को सफल बनानें मेें सहयोग करेे, यही समाजिकता और राष्ट्रीयता है।

राष्ट्रीयता बिकती नहीं है और न ही सब्सिडी मेें मिलती है। यह एक आतंरिक मन की भावना है जो स्वतः जागृृत होता है।

आज नवसंचारसमाचार के पत्र के कारण 24 घंटा मेें सरकार ने वैवाहिक परिवार के लिए राहत दी है।

इसलिए आप भी आयें , सरकार को सफल करनें में एक- एक जनता का सहयोग होता है तभी सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है।

देेश दो धारा में बॅट गया है जिसके लिए कांग्रेेस,ममता मुलायम ,लालू , केजरीवाल दोषी हैं। इसे सिर्फ हम लोेग ही खत्म कर सकतेे है।

इसलिए कम से कम एक- एक हिंदू सदस्य आगे आकर मोदी जी को साथ दें।’’ हम बदलेेेंगे – देेश बदलेगा।’’

70 वर्षो तक आपने समाज विरोधी, देेश विरोधीयोें को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाया और आज भी बना रहें है।

बर्बाद देश कोे आपने किया और संभालना भी अब आपकों है । आपको मिला है प्रधानमंत्री मोदी जैसे राष्ट्रनायक, संभालना आपकों है।

राष्ट्रनायक का अर्थ समझते है, वह राष्ट्र के लिए क्या करता है।

ममता ,मुुलायम, केजरी को साफ करों , स्वच्छ और सशक्त राष्ट्र का निर्माण करों।
हिंदूओं (सिख,बौद्ध,जैैन) से नवसंचारसमाचार का अपील है कि बैंक के लाइन में खड़े लोेगोें को कम से कम पानी अवश्य पीलायें। हो सके तो चंदा लेकर हल्का खाना की भी व्यवस्था करें।

अगर नजदीक में धार्मिक संस्था है तो वह आगे आवें।

फिर देखें ! दिल जीतेंगें , राज्य जीतेेगेें और फिर राष्ट्र जीतेेेेंगेें।

कोसना ,आलोचना करना मूर्खो और गंवारों का काम है।

Related post

भारत ने वैधानिक पूर्ण आयोग की बैठक आयोजित की  : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

भारत ने वैधानिक पूर्ण आयोग की बैठक आयोजित की : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली– राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, एनएचआरसी भारत ने  सभी सात राष्ट्रीय आयोगों की वैधानिक पूर्ण…
मतदाता परिचय-पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक

मतदाता परिचय-पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक

 भोपाल : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली…
तपती गर्मी में खारा पानी की सज़ा

तपती गर्मी में खारा पानी की सज़ा

आरती (लूणकरणसर)—-   “जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है गांव में पानी की समस्या भी बढ़ती जा…

Leave a Reply