• September 5, 2019

तालाबों के पुनरुद्धार का संकल्प निराश्रित जीव जंतु और गौशाला के पशुओं के लिए एक वरदान :—- गिरीश जयंतीलाल शाह

तालाबों के पुनरुद्धार का संकल्प निराश्रित जीव जंतु  और गौशाला के पशुओं के लिए एक वरदान  :—- गिरीश जयंतीलाल शाह

**** गौशाला स्वाबलंबन पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण 14 सितंबर से
**********************************************

अधिक जानकारी के लिए ————–

संपर्क सूत्र – डॉ. आर.बी. चौधरी
(विज्ञान लेखक एवं पत्रकार,पूर्व मीडिया हेड एवं प्रधान संपादक-एडब्ल्यूबीआई,भारत सरकार) मो०— 81494 59639/9789859008/9825129111

महाराष्ट्र–समस्त महाजन ने इस साल राजस्थान में सूखे-अकाल से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बाड़मेर के दो दर्जन गांव को गोद लिया था। जहां संस्था ने एक तरफ इन सीमावर्ती क्षेत्र के सबसे पीड़ित गांव के पशुओं को बचाने के लिए चिलचिलाती धूप में चारा – पानी मुहैया कराया,वही दूसरी ओर समस्त महाजन ने एड़ी से चोटी तक अपनी ताकत लगाकर गोद लिए 25 गांवों में स्थाई रूप से पानी और चारे के प्रबंधन के लिए काम करता रहा.

राजस्थान के दूसरे 11 जनपदों में भी चारा-पानी के प्रबंधन का इंतजाम किया जिसके लिए 25 जेसीबी लगाकर तालाबों की खुदाई – सफाई के लिए दिन-रात एक कर दिया था। इस अभियान पर समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह ने बताया कि राजस्थान में हुई बारिश के दौरान जिन गांवों में तालाब की खुदाई की गई थी वहां पर हमारी योजना के अनुसार सभी तालाबों में पानी भर गया है जिसे अब आपातकाल परिस्थितियों के दौरान खर्च किया जाएगा .इससे वहां के किसान, पशुपालक एवं गौशाला प्रबंधन समिति के लोग अत्यंत हर्षित है.

शाह ने बताया कि तालाबों के पुनरुद्धार का संकल्प निराश्रित जीव जंतु और गौशाला के पशुओं के लिए एक वरदान साबित हुआ है। इस सफलता से समस्त महाजन की पूरी टीम बहुत खुश है.

उन्होंने बताया कि राजस्थान से प्राप्त समाचार के अनुसार इस साल नई खुदाई वाले तालाबों जिसमें ओसियां के श्री गोपाल गौशाला के अधीन तीन छोटे-बड़े तालाब सहित बालरवा के जुगत सिंह नगर का तालाब और नेरवा, कुंडलमलार, फलोदी, पीपाड़, हरियाडा तथा पाली आदि कई जगहों के सभी तालाबों में बारिश का पानी भर गया है.

गिरीश शाह का मानना है कि राजस्थान के 2 दर्जन से अधिक नए खुदे हुए तालाबों के पुनरुद्धार का अच्छा परिणाम मिला। बरसाती पानी का संचय होना एक बहुत बड़ी सफलता है क्योंकि इस व्यवस्था से आपातकालीन परिस्थितियों में हजारों पशुओं काजान बचाया जा सकेगा।

शाह ने इस अभियान में शामिल सभी सहयोगियों एवं दिन-रात काम मेंजुटे साथियों, दानदाताओं एवं अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है और सभी से आग्रह किया है कि यह अभियान सफलता के मंजिल पर चल पड़ा है और चलता रहेगा,बस सभी का सहयोग बना रहे।

उन्होंने बताया कि अभी आगे चल कर पुनः नए सिरे से जुड़ कर बहुत सारे नए काम करने हैं.अभियान में जुड़े सभी साथियों से कहा है कि इस अभियान के अगले चरण की शुरुआत दशहरे की बाद शुरू किया जाएगा. इसलिए तब तक के लिए समस्त महाजन की सभी जेसीबी बंद रहेंगी. शाह ने सभी से यह भी कहा है कि आगामी 14 सितंबर से 16 सितंबर तक समस्त महाजन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशु प्रेमी,गौशाला कार्यकर्ता एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शामिल होना चाहिए.

Related post

भारत ने वैधानिक पूर्ण आयोग की बैठक आयोजित की  : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

भारत ने वैधानिक पूर्ण आयोग की बैठक आयोजित की : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली– राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, एनएचआरसी भारत ने  सभी सात राष्ट्रीय आयोगों की वैधानिक पूर्ण…
मतदाता परिचय-पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक

मतदाता परिचय-पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक

 भोपाल : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली…
तपती गर्मी में खारा पानी की सज़ा

तपती गर्मी में खारा पानी की सज़ा

आरती (लूणकरणसर)—-   “जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है गांव में पानी की समस्या भी बढ़ती जा…

Leave a Reply