• November 18, 2017

जिला कारागृह के दौरे पर विधिक जागरुक्ता टीम

जिला कारागृह के दौरे पर विधिक जागरुक्ता टीम

प्रतापगढ़/18 नवम्बर 2017—-(सतीश साल्वी)—– राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्रसिंह के निर्देशन में विधिक जागरूकता टीम के पैनल लाॅयर अजीतकुमार मोदी एवं रविन्द्र सर्राफ ने जिला कारागृह में निरूद्ध बन्दीयों को विधिक सलाह ,कानूनी जानकारियां प्रदान करने हेतु दौरा किया।

जिला विधिक जागरूकता टीम के पैनल लाॅयर-अजीतकुमार मोदी एवं रविन्द्र सर्राफ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर गठित विधिक जागरूकता टीम द्वारा कारागृह में उपस्थित बन्दीयांे को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बन्दीयांे से बारी-बारी कानूनी सलाह एवं चाही गई अन्य जानकारियां सहज एवं सरलता से उपलब्ध कराई।

टीम के आज के दौरे के दौरान जिला कारागृह में निरूद्ध 298 बन्दीयों मय 6 महिला बन्दीगण को उनके अधिकारांे के साथ-साथ जेल मेन्यूअल के अनुसार नियमों के पालन करने की सलाह देते हुए उनके अधिकार, कर्तव्य एवं उनके प्रकरणांे के बारे में उनकी जिज्ञासाओं का भी शान्ति के साथ समाधान का दौर भी पे्रमपूर्वक माहौल मंे हुआ।

विधिक जागरूकता टीम के दौरे के समय जिला कारागृह प्रभारी पारस जांगीड़ बन्दीयों हेतु नियुक्त चिकित्सक-हितेष जोशी ने भी बन्दीयों के साथ हुई संवाद वार्ता में अपना सक्रिय सहयोग करते हुए बन्दीयों एवं विधिक जागरूकता टीम के बीच की कडी का काम किया।
नोटः-फोटो भी है।

Related post

भारत ने वैधानिक पूर्ण आयोग की बैठक आयोजित की  : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

भारत ने वैधानिक पूर्ण आयोग की बैठक आयोजित की : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली– राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, एनएचआरसी भारत ने  सभी सात राष्ट्रीय आयोगों की वैधानिक पूर्ण…
मतदाता परिचय-पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक

मतदाता परिचय-पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक

 भोपाल : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली…
तपती गर्मी में खारा पानी की सज़ा

तपती गर्मी में खारा पानी की सज़ा

आरती (लूणकरणसर)—-   “जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है गांव में पानी की समस्या भी बढ़ती जा…

Leave a Reply