• July 31, 2018

गोलूआ का ड्राफ्ट —- राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (एनआरसी)

गोलूआ का  ड्राफ्ट —-  राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (एनआरसी)

दिल्ली ——- असम राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (एनआरसी) का दूसरा ड्राफ्ट जारी हो गया और जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था इसमें 40 लाख लोगों के नाम नहीं हैं.

एनआरसी प्रशासन के अनुसार जो लोग इसमें जगह नहीं बना सके उनके लिए दो कैटेगरी बनाई गई है. एक का नाम है ‘खारिज’ और दूसरे का ‘ऑन हॉल्‍ड.’

‘खारिज’— 2.48 लाख लोग हैं और ट्रिब्‍यूनल ने इन्‍हें विदेशी घोषित किया है. इनके अलावा संदेह के घेरे वाले लोग भी इसी कैटेगरी में हैं.

‘ऑन हॉल्‍ड — 3.8 लाख लोगों की अर्जी खारिज कर दी गई और इसका कोई कारण भी नहीं बताया गया है.

प्रशासन का कहना है कि जिन लोगों को एनआरसी में जगह नहीं मिली है उन्‍हें एक महीने के अंदर दोबारा से आवेदन करने का मौका मिलेगा.

जमीनी हकीकत के अनुसार लिस्‍ट से निकाले गए ज्‍यादातर लोग ऐसे हैं जो गांवों में रहते हैं और वे अनपढ़ हैं.

Related post

भारत ने वैधानिक पूर्ण आयोग की बैठक आयोजित की  : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

भारत ने वैधानिक पूर्ण आयोग की बैठक आयोजित की : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली– राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, एनएचआरसी भारत ने  सभी सात राष्ट्रीय आयोगों की वैधानिक पूर्ण…
मतदाता परिचय-पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक

मतदाता परिचय-पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक

 भोपाल : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली…
तपती गर्मी में खारा पानी की सज़ा

तपती गर्मी में खारा पानी की सज़ा

आरती (लूणकरणसर)—-   “जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है गांव में पानी की समस्या भी बढ़ती जा…

Leave a Reply