• September 26, 2017

खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें युवा: दीपक देशवाल

खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें युवा: दीपक देशवाल

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)——–खेलों में भाग लेने से जहां शारीरिक विकास होता है, वहीं मानसिक विकास भी होता है। यह बात समाजसेवी एवं युवा कांग्रेस नेता दीपक देशवाल ने दुल्हेड़ा गांव में बाबा युवा क्लब द्वारा करवाई गईनेशनल स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए कही।
1
इस प्रतियोगिता में 40 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर दीपक देशवाल ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं में खेलों के प्रति काफी उत्साह है, इसलिए हमारे खिलाड़ी सभी खेलों में पदक जीतकर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान करते हुए दीपक देशवाल दुल्हेड़ा ने कहा कि आज खेलों के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसर बन रहे है जिसके चलते युवाओं का रुझान शिक्षा के साथ-साथ खेलों की और भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को चाहिए कि वे समय-समय पर अपने क्षेत्र व आसपास होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लें।

प्रतियोगिता में विशेष सहयोगी दीपक देशवाल के अलावा क्षेत्र के अनेक गणमान्य अतिथि पहुंंचे जिनका बाबा युवा क्लब दुल्हेड़ा द्वारा स्वगत किया गया उनको स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्माानित किया।

नेशनल स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला बहुअकबरपुर बनाम अहर किराना के बीच हुआ जिसमें बहुअकबरपुर ने 14 अंक हासिल कर दो प्वाईंट से फाईनल मुकाबला जीता।

दिन व रात चले कबड्डी मुकाबलों के सफल सचंालन में बाबा युवा क्लब के जयकिशन देशवाल, टीनू, केतन, पवन, मोनू, विक्की, देवेंद्र, पदम, गौरव, जयवीर, हवासिंह, जयप्रकाश, सम्मे ने अहम भूमिका निभाई तथा सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।

Related post

भारत ने वैधानिक पूर्ण आयोग की बैठक आयोजित की  : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

भारत ने वैधानिक पूर्ण आयोग की बैठक आयोजित की : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली– राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, एनएचआरसी भारत ने  सभी सात राष्ट्रीय आयोगों की वैधानिक पूर्ण…
मतदाता परिचय-पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक

मतदाता परिचय-पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक

 भोपाल : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली…
तपती गर्मी में खारा पानी की सज़ा

तपती गर्मी में खारा पानी की सज़ा

आरती (लूणकरणसर)—-   “जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है गांव में पानी की समस्या भी बढ़ती जा…

Leave a Reply