खादी माॅल का उद्घाटन

खादी माॅल का उद्घाटन

पटना ——–बिहार में खादी के प्रथम आधुनिक शो-रूम (खादी माॅल) का उद्घाटन दिनांक 03.10.2019 को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा किया जायेगा।

इस आधुनिक शो-रूम निर्माण एवं उद्घाटन संबंधी किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा माननीय मंत्री, उद्योग श्री श्याम रजक द्वारा किया गया। समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री द्वारा निदेश दिया गया कि निर्माण से संबंधित सभी कार्य दिनांक-15.09.2019 तक पूरा कर लिया जाये, ताकि उद्घाटन के पूर्व खादी ग्रामोद्योग तथा हस्तशिल्प से संबंधित वस्तुओं को सुसज्जित कर रखा जा सके।

खादी माॅल में बिक्री के कार्य करनेे हेतु प्रशिक्षित Sales Boys/Girls को रखा जाए तथा उन्हें Sales एवं Marketing की विधिवत प्रशिक्षण भी दिया जाये। खादी माॅल में खादी वस्तुओं के अलावा खादी के रेडिमेड गार्मेन्ट, साड़ी, कुर्ती, सिल्क के साथ-साथ खादी के शाॅल, साबुन, सैम्पु, मधु, अगरबत्ती तथा आॅर्गेनिक खाद्य पदार्थों को भी रखा जायेगा।

उन्होंने आदेशित किया है कि आधुनिक शो-रूम के उद्घाटन का प्रचार-प्रसार के लिए प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराया जाये तथा शहर के प्रमुख स्थलों पर होर्डिंग लगाया जाये तथा रेडियो तथा टेलीविजन चैनल के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कराया जाये।

सचिव, उद्योग विभाग द्वारा यह भी निदेश दिया गया कि सूत कताई का जीवन्त प्रदर्शनी भी लगाया जाये।

बैठक में सचिव, उद्योग विभाग श्री नर्मदेश्वर लाल, बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, श्री बी0 एन0 प्रसाद एवं आयडा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

संपर्क——-
श्याम रजक
उद्योग मंत्री, बिहार

Related post

बिहार : औरंगाबाद में 50 प्रतिशत, गया में 52 प्रतिशत, नवादा में 41.50 प्रतिशत और जमुई में जमुई 50 प्रतिशत मतदान

बिहार : औरंगाबाद में 50 प्रतिशत, गया में 52 प्रतिशत, नवादा में 41.50 प्रतिशत और जमुई…

पटना. लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान  बिहार के गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई लोकसभा…
12 राज्यों के 88 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल, 2024 को मतदान

12 राज्यों के 88 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल, 2024 को मतदान

पीआईबी दिल्ली:12 राज्यों के 88 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल, 2024 को मतदान होना है,…
मानव अधिकारों के उल्लंघन : जहरीली गैसों के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत   : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानव अधिकारों के उल्लंघन : जहरीली गैसों के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत…

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, (एनएचआरसी), भारत ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है कि…

Leave a Reply