• August 15, 2017

आज का दिन युद्ध वीरांगनाओं के त्याग को समर्पित—एसडीएम जगनिवास

आज का दिन युद्ध वीरांगनाओं  के त्याग को समर्पित—एसडीएम जगनिवास

बहादुरगढ़, 15 अगस्त—- शहर के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम प्रांगण में उपमंडलस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय ढंग से मनाया गया।

????????????????????????????????????
एसडीएम जगनिवास,डीएसपी भगतराम, तहसीलदार नरेंद्र दलाल, बीडीपीओ रामफल सिंह

समारोह में एसडीएम जगनिवास बतौर मुख्यातिथि के तौर पर ध्वजारोहण करते हुए मार्च पास्ट का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली।

अपने संबोधन मे कहाः –

— स्वतंत्रता सेनानीगण, युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए का आज का यह दिन विशेष तौर पर उन्हीं के त्याग को समर्पित है।

— स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की एकता, सम्मान और समर्पण का प्रतीक है।

— मातृभूमि पर बलिदान होने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति आज राष्ट्र अपनी कृतज्ञता प्रकट कर रहा है।

— उन्होंने उपमंडल वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की भी बधाई दी।

— भारत माता के वीर सपूतों ने अपने बलिदान से आज ही के दिन सन् 1947 में आजादी की यह इबारत लिखी थी,

— आजादी की इस लड़ाई में प्राण न्यौछावर करने वाले शूरवीरों व सरहदों पर शहीद होने वाले सैनिकों को उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को नमन किया।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, रामप्रसाद बिस्मिल, अश्फाक उल्ला खां, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद सहित देश पर स्वयं को आहूत करने वाले हजारों बलिदानियों को हमारा जनमानस कभी भुला नहीं सकता।

देश की प्रगति में स्वामी विवेकानन्द, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित अनेक देशभक्त कर्मयोगियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

एसडीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में ‘अव्वल भारत, सबल भारत’ होने का परिचय दिया है।

— देश के सैनिकों के सम्मान हेतु उनकी कई दशकों पुरानी मांग ‘वन रैंक, वन पैंशन’ को लागू किया है।

—- हरियाणा के सैनिक भी लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए प्रोत्साहन हेतु हरियाणा में ‘स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत” अभियान शुरू।

— ‘स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत” के लिये नगर निगमों से लेकर वार्ड स्तर तक मासिक पुरस्कार योजना शुरू की है।

अब प्रदेश का ग्रामीण क्षेत्र खुले में शौच मुक्त हो गया है, जिससे हरियाणा को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि बहादुरगढ़ उपमण्डल के ग्रामीण अंचल ने स्वच्छता के इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। नगर परिषद क्षेत्र में भी इस अभियान को सफल बनाने में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

— मुख्यातिथि एसडीएम जगनिवास ने स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर सभी को राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए सदाचार, ईमानदारी तथा नैतिकता से देश के नवनिर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

समारोह में परेड का नेतृत्व परेड कामांडर एएसआई प्रवीण कुमार ने किया। वहीं हरियाणा पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व एएसआई महावीर, होमगार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व एचसी इंद्रजीत, एनसीसी सीनियर विंग का नेतृत्व अंडर आफिसर सुमित, जूनियर विंग का नेतृत्व कैडेट सौरभ, स्काऊट का नेतृत्व हितेष, गर्ल्स गाइड का नेतृत्व कुमारी ज्योति ने किया।
DSC_7859

बाल भारती स्कूल की बैंड टीम के साथ सभी ने परेड के दौरान कदमताल की।
स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक विधा में दिया देशभक्ति का संदेश :

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एस.आर.सेंच्यूरी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम को प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम को द्वितीय व त्रिवेणी स्कूल की टीम को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया।

विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मान :

समारोह के मुख्यातिथि एसडीएम जगनिवास ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वालों को सम्मानित किया। एसडीएम ने सामाजिक क्षेत्र में दिनेश शेखावत, महेश कुमार, अश्विनी शर्मा, रविंद्र छिक्कारा, उपमंडल स्तर पर सहयोगी अधिकारियों में तहसीलदार नरेंद्र कुमार, बीडीपीओ रामफल सिंह, एआईपीआरओ दिनेश कुमार, एआईपीआरओ कार्यालय से लिपिक मनमोहन, कुसुमलता रीडर एसडीएम आफिस, रमेश गनमैन, पुरूषोत्तम स्टैनो, रामचंद्र आफिस कानूनगो, रमेश पटवारी, श्याम पटवारी, निर्मला देवी, राजवंती देवी, पूनम रानी, हरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, बलराज पटवारी, कर्मवीर एएसआई, एएसआई सुरेंद्र, प्रवीण, सतीश, अत्तर, एचसी रणदीप, धर्मेंद्र, सिपाही सुमित, ईएएसआई दिलबाग, ईएचसी मुकेश, सिपाही रमेश, सतपाल सैनी सफाई निरीक्षक, सुरेश सफाई दरोगा, वेदपाल, इंद्रमणि, सुभाष, राजू, मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र दिनेश पुत्र नरेश कुमार गांव जसौरखेड़ी, सुधीर भारद्वाज व विरेंद्र कौशिक को सम्मानित किया गया।

स्वतंत्रत दिवस समारोह में डीएसपी भगतराम, तहसीलदार नरेंद्र दलाल, बीडीपीओ रामफल सिंह, नायब तहसलदार श्रीभगवान, बीईओ मदनलाल चोपड़ा, प्राचार्य धर्मबीर शर्मा, प्रवक्ता अमित दलाल सहित भाजपा नेता धर्मवीर वर्मा, महेश कुमार, अश्विनी शर्मा, दिनेश शेखावत, जसबीर सैनी, श्रीराम खटोड़, गजानंद गर्ग, पंकज गर्ग, सुरेंद्र भारद्वाज, सतबीर चौहान व नरेश रोहिला सहित अन्य गणमन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

बिहार : औरंगाबाद में 50 प्रतिशत, गया में 52 प्रतिशत, नवादा में 41.50 प्रतिशत और जमुई में जमुई 50 प्रतिशत मतदान

बिहार : औरंगाबाद में 50 प्रतिशत, गया में 52 प्रतिशत, नवादा में 41.50 प्रतिशत और जमुई…

पटना. लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान  बिहार के गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई लोकसभा…
12 राज्यों के 88 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल, 2024 को मतदान

12 राज्यों के 88 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल, 2024 को मतदान

पीआईबी दिल्ली:12 राज्यों के 88 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल, 2024 को मतदान होना है,…
मानव अधिकारों के उल्लंघन : जहरीली गैसों के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत   : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानव अधिकारों के उल्लंघन : जहरीली गैसों के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत…

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, (एनएचआरसी), भारत ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है कि…

Leave a Reply