• February 14, 2020

अब दिल्ली में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

अब दिल्ली में बिहार  विद्यालय  परीक्षा  समिति

1. दिल्ली में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का एक क्षेत्रीय कार्यालय खोला गया है,जिसका पता निम्नवत् हैः-

*******************************************************
610, द्वितीय तल, साईट-1, विकासपुरी, नई दिल्ली-110018
*******************************************************

2. श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा समिति के नई दिल्ली स्थित इस क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

3.उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली में समिति के क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से समिति से उत्तीर्ण होकर प्रतिवर्ष उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दिल्ली या दिल्ली के आस-पास एन.सी.आर. यथा- फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद आदि जाने वाले हजारों विद्यार्थी अपना निम्नांकित कार्य इस क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से करा सकते हैं-

I. Migration

II. Duplicate Marksheet

III. Duplicate Certificate

IV. प्रमाण पत्रों का सत्यापन (Verification)

V. विभिन्न प्रकार के लघु सुधार (Minor Correction)

VI. विभिन्न प्रकार के दीर्घ सुधार (Major Correction)

4.इस क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से न सिर्फ दिल्ली एवं एन.सी.आर. में पढ़ रहे बिहार बोर्ड से उत्तीर्ण हजारों परीक्षार्थी लाभांवित होंगे, बल्कि बिहार बोर्ड से उत्तीर्ण व्यक्ति जो दिल्ली एवं एन.सी.आर. में कई वर्षों से नौकरी कर रहे हैं, उन्हें भी उपर्युक्त कार्यों के लिए बिहार आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

5.अतः नई दिल्ली में बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से दिल्ली एवं एन.सी. आर. में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे बिहार बोर्ड के हजारों छात्रों को फायदा होगा। पिछले कई वर्षों से दिल्ली एवं एन.सी.आर.में नौकरी कर हे बिहार बोर्ड के पूर्ववर्ती छात्र,जिन्हें नौकरी हेतु विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों,सत्यापन आदि के लिए बिहार आना पड़ता है, उन्हें भी नई दिल्ली में बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के खुल जाने पर बिहार आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

6. इस क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से दिल्ली स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सी.बी.एस.ई.,मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ समिति को बेहतर समन्वय स्थापित करने में मदद मिलेगी। National Academic Depository में बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों के कागजातों को संधारित करने के संबंध में समन्वय का कार्य भी यह क्षेत्रीय कार्यालय करेगा।

7. इस क्षेत्रीय कार्यालय में लगे कम्प्यूटर के माध्यम से बिहार बोर्ड के सर्वर एवं Integrated डाटाबेस को जोड़ा जायेगा, ताकि विद्यार्थियों के सभी उपरोक्त कार्य नई दिल्ली से ही संपादित किया जा सके।

8. नई दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में कुल 4 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिसमें प्रभारी पदाधिकारी, प्रशाखा पदाधिकारी, सहायक एवं लेखापाल सम्मिलित हैं।

संपर्क
बिहार सूचना केंद्र नई दिल्ली

Related post

मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र-III से 9.482 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त

मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र-III से 9.482 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त

मुंबई (पी आई बी) —- 15-18 अप्रैल, 2024 के बीच की अवधि में, हवाईअड्डा आयुक्तालय, मुंबई…
आम चुनाव 2024: प्रथम चरण के मतदान रूझान फीका

आम चुनाव 2024: प्रथम चरण के मतदान रूझान फीका

पीआईबी (दिल्ली ):.भारत में  चिलचिलाती धूप मे मतदान केंद्रों के रंग और उत्सव से फीकी पड़…
बिहार : औरंगाबाद में 50 प्रतिशत, गया में 52 प्रतिशत, नवादा में 41.50 प्रतिशत और जमुई में जमुई 50 प्रतिशत मतदान

बिहार : औरंगाबाद में 50 प्रतिशत, गया में 52 प्रतिशत, नवादा में 41.50 प्रतिशत और जमुई…

पटना. लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान  बिहार के गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई लोकसभा…

Leave a Reply