अजय सिंह राहुल सांसद बनते हैं तो संसदीय क्षेत्र का समुचित विकास होगा —- नपा अध्यक्ष मुन्नू

अजय सिंह राहुल सांसद बनते हैं तो संसदीय क्षेत्र का  समुचित विकास होगा —- नपा अध्यक्ष मुन्नू

सीधी (विजय सिंह)——-विधान सभा चुनाव के पूर्व भाजपा छोड़कर हालही में कांग्रेस में शामिल हुये नगर पालिका परिषद सीधी के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान ने पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि अब उसकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर आ गया है| जिस रीत नीति एवं सिद्धांतों के लिए देश में पहचानी जाती थी उससे वह भटक चुकी है|

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने समग्र आईडी के नाम पर गरीबों को मिलने वाला 25 किलो खाद्यान्न को साजिश के तहत 5 किलो पहुंचा दिया, गरीबों के पेट पर कुठाराघात किया गया है|

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही गरीबों के हित में कई बड़े फैसले लिए गए हैं | गरीबों को कमलनाथ की सरकार में खाद्यान्न के साथ पहली बार चना एवं दाल का वितरण भी उचित मूल्य की दुकानों से मिलना प्रारंभ किया है, शक्कर व मिट्टीतेल वितरण भी शुरू किया जायेगा| यह अपने आप में ऐतिहासिक कदम है| कन्यादान योजना की राशि 28 हजार से बढ़ाकर प्रदेश सरकार ने 51 हजार रूपये सीधे हितग्राही के खाते में जमा करा रही है|

भाजपा सरकार द्वारा जीएसटी के नाम पर व्यापारियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा गलत ढंग से लगाए गए जीएसटी से छोटे छोटे व्यापार पूरी तरह से तबाह हो गए हैं| उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों के हित में काम करती है और भाजपा उद्योगपतियों एवं बिचौलियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम करती है |

नपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के न्याय योजना मिनिमम इनकम गारंटी योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यह योजना गरीबों के लिये वरदान साबित होगी| इस योजना के तहत देश के 5 करोड़ गरीब परिवारों के लगभग 25 करोड़ लोगों को जिनकी वार्षिक आय 12 हजार से कम है उन्हें प्रत्येक वर्ष 72 हजार रुपए उनके बैंक खाते में सीधे सरकार द्वारा दी जायेगी |

उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ की गरीब हितैषी योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि अब प्रदेश के किसानों को 45 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली एवं घरेलू उपभोक्ताओं को इंदिरा ग्रह ज्योति योजना के तहत एक रुपए में एक यूनिट बिजली देने की शुरुआत हो चुकी है| उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 600 रुपए किए जाने की भी तारीफ की है|

नपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि सीधी जिला कुंवर अर्जुन सिंह के नाम से पूरे देश में जाना जाता है | सीधी के विकास की ईबारत कुंवर अर्जुन सिंह ने लिखी है, सीधी संसदीय क्षेत्र में सिंचाई बांधो का निर्माण उन्हीं के कार्यकाल में हुआ है|

लोकसभा चुनाव में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को यदि सांसद बनने का अवसर मिलेगा तो सीधी का विकास एवं सम्मान दोनों तीव्र गति से बढ़ेगा| सीधी क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा राहुल भैया को दिया गया वोट स्वर्गीय अर्जुन सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी| अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और यदि अजय सिंह राहुल सांसद बनते हैं तो सीधी का समुचित विकास हो सकेगा|

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये नपाध्यक्ष श्री मुन्नू ने कहा कि सीधी के विकास में वर्तमान सांसद रीती पाठक एवं भाजपा के जनप्रतिनिधियों का कोई सहयोग एवं योगदान नहीं है| सांसद महोदय का सीधी शहर में दिया हुआ एक हैंडपंप तक भी नहीं है | उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के सवाल पर कहा कि यह योजना कांग्रेस की सरकार में बन गई थी| अब कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को मिलने वाली राशि को बढ़ा कर दोगुना कर दिया है|

पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू विशेष रूप से उपस्थित रहे|

Related post

केरल के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक को मसाला बांड मामले में छठा समन

केरल के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक को मसाला बांड मामले में छठा समन

प्रवर्तन निदेशालय ने  27 मार्च को केरल के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक को मसाला…
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन की मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन की मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू

प्रवर्तन निदेशालय ने  27 मार्च को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन की…
म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने के लिए लगभग 3.7 बिलियन डॉलर खर्च करने की योजना : वीजा-मुक्त नीति  समाप्त

म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने के लिए लगभग 3.7 बिलियन डॉलर खर्च करने की योजना :…

नई दिल्ली   (रायटर्स) – भारत ने लगभग एक दशक के भीतर म्यांमार के साथ अपनी 1,610…

Leave a Reply