• October 16, 2017

विकास पागल हुआ तो मंत्री आईएएस और आईपीएस- अश्वनी कुमार राठोर, अधिवक्ता

विकास  पागल हुआ तो मंत्री आईएएस और आईपीएस- अश्वनी कुमार राठोर, अधिवक्ता

1*विकास बेचारा पागल कैसे हो गया ?*
1 . सरदार पटेल की योग्यता होने के बावजूद 15 नेताओं में से 14 द्वारा चयन के
बावजूद नेहरू को प्रधानमंत्री बनाया गया तब विकास चुप रहा।
2 . कश्मीर के राजा हरिसिंह द्वारा भारत के अधीन आने और बाकायदा विलय होने
पर भी उसे किनारा कर कश्मीर को अलग देश जैसे राज्य का दर्जा देकर शेख
अब्दुल्ला के हवाले करा दिया गया तब भी विकास चुप रहा।
3 . चीन ने 1962 मे भारत पर हमला किया तब तक शांति नोबेल के तमगे के लिये
भारत-चीन सीमा पर एक भी जवान को ना भेजना बदले में हिंदी चीनी भाई-
भाई का नारा लगाया गया क्या इससे विकास को आनंद आया होगा ?
4 . 1975 में इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर सारे विरोधियों को जेल में ठूंस दिया तब विकास विदेश यात्रा पर चला गया।
5 . सिख आतंकी भिंडरावाले को गोदी में बिठाकर पीछे से स्वर्ण मंदिर को आतंकी
मुख्यालय बनाया गया तब विकास भांगडा कर रहा था।
6 . इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 3000 सिखों की हत्या कर दी गयी तब विकास
मंत्रमुग्ध होकर भजन गया होगा?
7 .शिमला करार के वक्त भारतीय सेना द्वारा 97000 बंदी पाकिस्तानी सैनिको को
रिहा करवा लिया गया। उसके एवज में पाकिस्तान ने भारत के 20000 सैनिकों में
से सिर्फ 617 को रिहा किया तब शायद विकास चंद्रमा की यात्रा पर निकल
गया था ?
8 . टीपू सुल्तान ने हजारों हिंदुओ का खुलेआम कत्ल किया और उसका जन्मदिन
मनाया गया तब विकास को बहुत मजा आ रहा था ?
9 . 1987 मे श्रीलंका में सिविलवाॅर के दरम्यान बडे भैया राजीव गांधी ने 48000
भारत के जवानो को मरने भेजा तब विकास पागल नहीं हुआ था ?
10 . 2010 कोमनवेल्थ गेम में विश्व में भारत की इज्जत की धज्जियां उडाकर सुरेश
कलमाडी, शीला दीक्षित और रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी पर्सनल वेल्थ खड़ी की तब
विकास पालने में झूला झूल रहा था।
11 . मनमोहन सिंह जैसे अर्थशास्त्री को लेडीज वेटर्स के हाथ का रिमोट बनाकर दो बार
प्रधानमंत्री बनाया गया तब विकास स्वीमिंग पूल में मजे लेकर तैर रहा था।
12 . USA के द्वारा अपने कब्जे से भारत को सौंपा हुआ तिब्बत पर नेहरु ने चीन के
दावे को यथावत (ज्यो का त्यो) रखा तब विकास आंख मिचौली खेल रहा था।
13 . गांधी विचारधारा को समझे बिना अमल में लाया गया कि भारत में कोई भी
हथियार उत्पादन न करके विश्व बाजार से खरीदे जाएं। जिसमें देश की मुद्रा का
भारी अपव्यव हुआ और सैन्य व्यवस्था कमजोर कर दी गयी तब विकास बिलकुल
पागल नहीं था।
14 . बोफोर्स स्कैम *** कोल ब्लौक स्कैम *** 2-G स्कैम ***नेशनल हेराल्ड़ स्कैम
* हर्षद मेहता स्कैम*** सत्यम कंप्यूटर स्कौम *** चोपर्स स्कैम***आदर्श स्कैम।
15. शाहबानो केस में कोर्ट के फ़ैसले के बाद जबरदस्ती यू- टर्न मारने के बाद विकास
ड्राइविंग सीख रहा था।
16. भारत भर में क्रिश्चियन मिशनरी को पूरी छूट दे दी जिसके कारण दो करोड
हिंदुओं का धर्म परिवर्तन किया गया तब विकास चर्च में मोमबत्ती जला रहा था।
अब इतने सारे दौर से गुजरे तो विकास पागल होगा ही इसमें आश्चर्य वाली बात
नहीं।

मोदी विरोधी लोग विकास शब्द का मजाक उडाते हैं।

क्या वो लोग बता सकते है कि गाँव में 24 घंटे बिजली देने वाला प्रथम राज्य कौन-सा है ?

पिछली सरकार में जिस प्रकार भ्रष्टाचार पागल हुआ था उसी तरह NDA सरकार में विकास पागल हुआ है तो उनके पेट मे दर्द क्यो हो रहा है?

60-65 साल लोगों को अंधेरे में रखोगे और एकाएक विकास की रोशनी दिखेगी तो आंखे चुंधिया ही जायेगी ना ।

विकास पागल हुआ है तब तो केबीनेट में आये नये मंत्री IAS और IPS ऑफिसर है ना कि अंगुठा छाप मंत्री।

हकीकत यह है कि विकास नहीं विपक्ष पागल हुआ है।

(नवसंचार समाचार फेसबूक)

Related post

पीटीआई के महिला रिपोर्टर और एएनआई  रिपोर्टर के बीच मारपीट

पीटीआई के महिला रिपोर्टर और एएनआई रिपोर्टर के बीच मारपीट

एक अपमानजनक घटना में, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) की एक महिला रिपोर्टर के साथ समाचार…
केरल के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक को मसाला बांड मामले में छठा समन

केरल के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक को मसाला बांड मामले में छठा समन

प्रवर्तन निदेशालय ने  27 मार्च को केरल के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक को मसाला…
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन की मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन की मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू

प्रवर्तन निदेशालय ने  27 मार्च को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन की…

Leave a Reply