ब्लॉगिंग: एक लुभावना कैरियर-प्रीतम नगरेले

ब्लॉगिंग: एक लुभावना कैरियर-प्रीतम नगरेले

आजकल की यूवा पीढ़ी अपने करियर को लेकर खासी जागृत हैं| करियर ऐसा हो जहां आम के आम और गुठलियों के भी दाम मिलें तो सोने पर सुहागा ही कहलाएगा ना? रोज़गार के इसी क्रम में ‘ब्लॉग्गिं’ नामक कैरियर का नाम भी जुड़ गया है| जहां आप अपनी सोच के हिसाब से किसी भी टॉपिक पर लिखकर और पैसे भी कमा सकते हैं|

इस फील्ड में आप अपने बॉस खुद ही हैं और अपने वक़्त और इच्छा अनूसार काम कर सकते हैं| हालांकि इस फील्ड से पैसे कमाने के लिए आपको खासी मेहनत भी करनी पड़ेगी| सबसे पहले तो आप जिस विषय पर लिख रहे हैं वो लुभावना हो और आपका लेखन भी काफी प्रभावशाली होना चाहिए| कुछ ऐसा लिखें की पाठक आपके हर ब्लॉग को पढ़ने के लिए उतावले हो जाएं|

आपके ब्लॉग के जितने ज़्यादा फॉलोवर्स होंगे आप उतना ज़्यादा पैसा काम पाएंगे| आपकी लिखावट के साथ ही आप कितनी अच्छी तरह से अपने ब्लॉग की मार्केटिंग करते हैं आपकी सफलता उसपर भी निर्भर करती है| पाठको की दिलचस्पी को ध्यान में रखते हूए अपने ब्लॉग में उनको हमेशा कुछ नया परोसने की कोशिश करिये|

ब्लॉग्गिं को अपना फुल-टाइम या फ्रीलान्स रोज़गार बनाने वालों की संख्या में दिन-प्रति-दिन तेज़ी आ रही है| ब्लॉग्गिंग की दुनिया में इवेंट/ प्रासंगिक ब्लॉग्गिंग नामक क्षेत्र ने भी ज़ोर-शोर के साथ अपनी प्रस्तुति दर्ज करवानी शुरू कर दी है| इवेंट/ प्रासंगिक ब्लॉग्गिंग किसी एक इवेंट या कार्यक्रम पर ही अपना ध्यान केंद्रित करती है| उक्त ब्लॉग की समय सीमा तय सी होती है| उक्त तय समय सीमा में ही इस तरह के ब्लॉग पर काफी ट्रैफिक मिल जाती है|

इस तरह के ब्लोग्स ज़्यादातर आगामी इवेंट या त्यौहार (उदाहरण के लिए वैलेंटाइन्स डे, दिवाली, New ईयर) पर फोकस करते हैं| इस तरह के ब्लॉग से कम समय में ही काफी पैसे कमाए जा सकते हैं| हालांकि इस तरह के किसी भी टॉपिक पर लिखने के लिए लेखक को लगभग एक महीना पूर्व ही अपना कार्य शरू कर देना चाहिए|

हर ब्लॉगर को ध्यान में रखने वाली कुछ बातों का विवरण नीचे दिया गया है.

सर्जनात्मकता (क्रिएटिविटी): आप अगर इस दुनिया में अपना पैर जमाकर रखना चाहते हैं तो आपमें क्रिएटिविटी भर-भर कर होनी चाहिए| आपकी सोच और लेखन दोनों में ही कुछ अलग निखर कर आना चाहिए| क्योंकि लोग आपका ब्लॉग पढ़ने में तब ही रूचि रखेंगे जब आप हर बार उनको कुछ नया परोसेंगे|

ब्लॉग को आकर्षक बनाएं: कहते हैं जो दिखता है वही बिकता है| तो अगर सच में आप चाहते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपके ब्लॉग की तरफ खिंचे चले आएं तो अपने पेज को आकर्षक बनाने का प्रयास कीजिये| किसी भी ब्लॉग में लेखन और उसमें सम्मिलित तस्वीरों का भी खास महत्व होता है| इसलिए दुसरे मशहूर ब्लोग्स की स्टडी करें और देखें कि अपने ब्लॉग को ज़्यादा आकर्षक किस तरह बनाया जा सकता है|

पाठकों से जुड़ने वाले लहज़े में लिखें: अपनी विचारधारा को एकदम स्पष्ट और सरल लहज़े में पेश करें ताकि पाठकों को आपकी बात समझने में कोई कठनाई न हो| आप अपनी ब्लॉग के प्रचार हेतू कई सोशल नेटवर्किंग साइट्स की मदद लेने से न चूकें|

रूचि और ज्ञान वाला विषय: ब्लॉग का विषय ऐसा हो जिसमे कि आपकी रूचि और असीमित ज्ञान हो| क्योंकि आपको ये मानना होगा कि आप सिर्फ पैसा कमाने के लिए ही नहीं लिख रहे हैं| बल्कि अपनी ख़ुशी और अपनी जैसी सोच रखने वाले लोगों से जुड़ने के लिए भी लिख रहे हैं|

मुफ्त में बनाएं अपना ब्लॉग: क्या आप अपने शरुआती दिनों में पैसे इन्वेस्ट करने सी रिस्क से बचना है? और साथ ही इन दिनों में अपनी लोकप्रियता भी भांपनी है? तो आप मुफ्त में बनाए जाने वाले ब्लॉग का सहारा ले सकते हैं| कुछ साइट्स ऐसी सेवाएं मुहैया करवाते हैं जिसके तहत आप बिना एक रुपया खर्च करके अपना ब्लॉग बना सकते हैं|

अगर आप इन साइट्स पर ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको अपना वेब डिजाईन करने की माथापच्ची से भी छुटकारा मिलेगा| साथ ही इनकी निरंतरता और स्थिरता का भी लाभ आपको ज़रूर मिलेगा| हाँ मगर इन साइट्स के अपने ही नियम और सीमाएं तय हैं जिसके तहत आपको कार्य करना होगा|

थोड़े पैसे भी इन्वेस्ट कर सकते हैं: आप किसी कंपनी या मुफ्त की सेवा का सहारा न लेते हूए भी अपना ब्लॉग होस्ट कर सकते हैं| हालाँकि इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पढ़ सकती है क्योंकि खुद का डोमेन नाम पाने के लिए कुछ फीस अदा करनी पढ़ती है| आपके द्वारा ख़रीदे हूए वेबसाइट में आप अपने हिसाब से मेकओवर करते सकते हैं, चाहे वो डिजाईन हो या लेखन| इसके साथ ही आपके ब्लॉग पर आने वाली ट्रैफिक पर भी आप अच्छे से नज़र रख सकते हैं|

तो आप अगर एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो हमेशा अपने पाठकों की रूचि और विषय में आपकी जानकारी को ध्यान में रखकर लिखें| अपने ब्लॉग को सफल बनाने के लिए किसी दोस्त या रिश्तेदार की मदद लेने में बिलकुल न झिझकें| दूसरे सफल ब्लोगेर्स को भी फॉलो करते रहे और उनकी प्रसिद्धि की वजहों को भी खंगालने की कोशिश करते रहें| हालाँकि सबसे ज़्यादा सफलता तो मेहनत और लगन में छुपी होती है|

Related post

मानव अधिकारों के उल्लंघन : जहरीली गैसों के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत   : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानव अधिकारों के उल्लंघन : जहरीली गैसों के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत…

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, (एनएचआरसी), भारत ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है कि…
आरक्षण का लाभ अभी भी निम्नतम स्तर तक पहुँचना बाकी है : न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा (राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग)

आरक्षण का लाभ अभी भी निम्नतम स्तर तक पहुँचना बाकी है : न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा (राष्ट्रीय…

नई दिल्ली: — राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री अरुण मिश्रा ने…
मामला दर्ज किए बिना हिरासत में नहीं ले सकती हैं और न पूछताछ नहीं कर सकती : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय

मामला दर्ज किए बिना हिरासत में नहीं ले सकती हैं और न पूछताछ नहीं कर सकती…

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय ने सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत एक कश्मीर निवासी की…

Leave a Reply