औरंगाबाद (महाराष्ट)—–बैंडी एसोशियसन आफ इंडियन की ओर से पहली नेशनल बैंडी ट्राफी का आयोजन 4 फरवरी से 5 फरवरी 2019 को शिमला आईस क्लब ,शिमिला में आयोजित की गई।
इस ट्राफी में कुल 6 स्टेट की टीम ने हिस्सा लिया। महाराष्ट्र,दिल्ली,पंजाब,उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश,छतीसगढ़ और तमिलनाडु की सहभागिता रही।
पहली नेशनल बैंडी ट्राॅफी को महाराष्ट्र टीम ने 3/ 5 से दिल्ली को हराकर जीत हासिल की।
इस ट्राफी को कामयाब बनाने के लिए बैंडी एसोशियसन आफ इंडियन के मुख्य सचिव लव कुमार जाधव ,उपाध्यक्ष बिलाल अहमद,मध्यप्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत भोज,ओमेंन्द्र भीसेन,राजेश चौहान ,मदन ब्रदर,इमण पठान,आदिन अधिकारी ने सभी खिलाडियों को शुभकामानएं दी
संपर्क
लव कुमार जाधव
मो0 9403204353़
You must be logged in to post a comment.